मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai Kaise Search Kare
मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai यह गूगल से पूछने पर अगर आप को सही जवाब नहीं मिल रहा तो आप को यह पोस्ट जरूर पड़नी चाहिए। इस लेख में सभी सेटिंग्स और एप्प के जानकारी दी गई है जिसे अप्लाई करने पर गूगल आप को आपका नाम बता देगा। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बहुत सी वायरल रील्स चल रही है जिसमे लोग से गूगल से पूछते है Google Mera Naam Kya Hai और और गूगल उन्हें नाम बताता भी है। आप अपनी पसंद अनुसार भी गूगल से नाम बुलवा है यह सेटिंग्स भी इस लेख में दी गई है इसलिए धयान से पड़ कर ही सेटिंग्स करे।
Table of Contents
मेरा नाम क्या है
मेरा नाम क्या है यह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाने के लिए आप जब गूगल ब्राउज़र पर सर्च करते है तो गूगल आपको नाम नहीं बताता है। गूगल जो की असीमित जानकारिओं का भंडार है वह बहुत ही आसानी से आपका नाम बता सकता है। गूगल के पास आपकी सभी जानकारियां सेव है। गूगल अपने एप्प्स से आपको हमेशा ट्रैक करता है। आप ने जब गूगल पर Gmail अकाउंट बनाया था आप ने वहां पर नाम वने कॉलम में जो भी नाम लिखा होगा गूगल आपके नाम का पहला शब्द बता देगा। गूगल के पास आपके नाम, मोबाइल नंबर,जेंडर और लोकेशन जैसे जानकारियां है।
Google Mera Naam Kya Hai Kaise Search Kare
Google mera naam kya hai यह आप गूगल ब्राउज़र से सर्च नहीं कर सकते हो। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा। गूगल अस्सिटेंट में आप अपनी जीमेल आई डी से लॉगिन करते है तो वह आपको आपका नाम बता देगा जो आप ने जीमेल अकाउंट में डाला होगा। अगर आप कोई आकर्षक नाम गूगल असिस्टेंट से बुलवाना चाहते है तो आपको को सेटिंग में अपना नाम बदलना पड़ेगा।
Google Assistant Kya Hai ?
Google Assistant गूगल द्वारा बनाया गया एक वॉइस-आधारित वर्चुअल असिस्टेंट एप्प है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक पर आधारित है। गूगल असिस्टेंट आपकी आवाज के माध्यम से आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देता है। गूगल असिस्टेंट से आप अपने मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकते है यह एप्प आपके निर्देशों का पालन करता है, वॉइस आधारित विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करता है।
गूगल असिस्टेंट से आप कॉल करना, मैसेज भेजना, और Google Maps में नेविगेशन करना, गाने चलाना, जोक्स सुनाना, मौसम, समाचार, खेल के स्कोर, ट्रैफिकअपडेट आदि के बारे में जानकारी प्रापत कर सकते है। Google Assistant से इंग्लिश और हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में बात कर सकते है और यह आपको उसी भाषा में जवाब भी देगा।
Google Assistant me Gmail Account Kaise Setup Kare
गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल अकाउंट जोड़ना जरुरी है। मेरा नाम क्या है आप जब गूगल असिस्टेंट से पूछते है तो आपके जीमेल अकाउंट में दिए गए नाम को गूगल असिस्टेंट बोल कर बताता है। गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के लिए आप गूगल एप्प स्टोर में जा सकते है और गूगल असिस्टेंट का लिंक नीचे भी दिया गया है।
Google Assistant में Gmail अकाउंट जोड़ने के लिए आपको अपने डिवाइस पर Google अकाउंट को सेटअप करना होता है। आपके मोबाइल में अगर पहला से कोई जीमेल अकाउंट है तो आप गूगल असिस्टेंट में लॉगिन कर सकते है। गूगल असिस्टेंट में नया अकाउंट भी डाल सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल पर Google Assistant खोलें आप “Hey Google” बोल कर भी एप्प को खोल है।
- Google Assistant ऐप में ऊपर दाईं ओर प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।
- Accounts या Settings > Google Account विकल्प को सेलेक्ट करें।
- यहाँ पर आपका डिफ़ॉल्ट जीमेल अकाउंट ऐड रहता है।
- नया अकाउंट डालने के लिए Add Another Account पर टैप करें।
- अपना Gmail ID डालें और Next पर टैप करें।
- पासवर्ड दर्ज करें और Sign In पर टैप करें।
- आपका नया अकाउंट Google Assistant में जुड़ जाएगा।
मेरा नाम क्या है Google Assistant में कैसे चालू करें
मेरा नाम क्या है कैसे सर्च करें
Google Assistant से “मेरा नाम क्या है” अगर आप जानना चाहते हैं तो वह कैसे जवाब देगा, तो पहले यह समझना जरूरी है कि Google Assistant आपके Google अकाउंट में सेट की गई जानकारी जिसमे आपका नाम भी शामिल है के आधार पर अपनी प्रतिक्रिया देता है। Google Assistant से अपना नाम पूछने के लिए Google Assistant एप्प खोलें या “Hey Google” और “OK Google” बोले। अब Google Assistant से बोलें, “मेरा नाम क्या है?” तो वह आपका नाम बोल देगा जो आपके गूगल अकाउंट लिखा हुआ है।
गूगल असिस्टेंट पर अपना नाम कैसे सेट करे
गूगल असिस्टेंट पर अगर आपका नाम सेट नहीं है या आप अपना नाम बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट में कुश बदलाव करने होंगे। गूगल में अपना नाम सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Google एप्प खोले
- गूगल एप्प में राइट साइड में प्रोफाइल वाले आइकॉन सेलेक्ट करें
- Manage your Google Account पर क्लिक करें।
- Personal Info सेक्शन में जाएं।
- Name विकल्प पर टैप करें और अपना नाम दर्ज करें या चेंज करें।
- नाम बदलने या जोड़ने के बाद Save पर टैप करें।
Google Assistant में वॉयस को कैसे चालू करें
Google Assistant में वॉयस को चालू (Voice Activation) करने के लिए आपको “Hey Google” या “OK Google” कमांड को सेटअप करना पड़ता है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- Google एप्प खोलें
- गूगल एप्प में राइट साइड में प्रोफाइल वाले आइकॉन सेलेक्ट करें
- Settings (सेटिंग्स) खोलें।
- नीचे स्क्रॉल करें और Google असिस्टेंट पर टैप करें।
- Voice Match पर टैप करें
- Hey Google ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- Agree बटन पर क्लिक करें
- आपको अपनी आवाज का नमूना (Voice Sample) रिकॉर्ड करने को कहेगा।
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें और “Hey Google” और “OK Google” कहकर अपनी आवाज रिकॉर्ड करें।
Conclusion
मेरा नाम क्या है उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको अपने सभी प्रशनों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। Google Mera Naam Kya Hai लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप दोस्त रिश्तेदारों से यह जरूर शेयर करें। यदि आपको किसी विशिष्ट विषय पर मदद चाहिए, तो कृपया विस्तृत जानकारी कमेंट बॉक्स और हमें कॉन्टेक्ट करके साझा करें।धन्यवाद।