About Us

Info Hindi Me Kya Hai?

Infohindime.com बनाने का मकसद बस इतना है की आप को इंटरनेट, टेक्नोलॉजी और ब्लॉग्गिंग से जुडी जानकारी हिंदी में दी जाए। अभी हिंदी की बहुत सी वेबसाइट है जो बहुत अच्छा काम कर रही है जैसे hindime.net पर लगता है की हिंदी में अभी भी बहुत काम करना बाकी है। हमारी कोशिश रहेगी की आप को सभी तरह की जानकारी यहाँ दी जाए।

इस वेबसाइट पर आपको इंटरनेट की पूरी और सही जानकारी दी जाएगी यह कुछ टॉपिक है जिनके बारे में मैंने पोस्ट लिखी है।

Admin: Manjinder Singh

मेरा नाम मनजिंदर सिंह है में पंजाब से रहने वाला हूँ मैंने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से बी-टेक में मुक़मल की है। मेरा गांव अमृतसर से 25 किलोमीटर दूरी पर है और मैंने अपने स्कूल की पढाई गांव से ही पूरी की है । मेरे परिवार में सभी भारती सेना में है, लेकिन में पंजाब सरकार के सिविल डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर काम कर रहा हूँ।

जब में अपनी ग्रेजुएशन कर रहा था तब मुझे आखरी साल 2015 में ब्लॉग्गिंग के बारे में पता चला मुझे याद है मेरी उस समय गुरुग्राम में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग चल रही थी ऐसे ही लैपटॉप पर काम करते समय मैंने इंटरनेट पर देखा की किसे ने पोस्ट लिखी थी की Blogging से Earning kaise करे। मेने पहली बार इंटरनेट से देख कर एक domain Buy किया जिसका नाम था “www.hdmoviez4u.com” और मैंने blogspot पर अपनी पहली वेबसाइट बनाई।

मेरी पहली वेबसाइट कुश ख़ास नहीं चल पाई मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में कुश भी नहीं पता था मेरी वेबसाइट पर Google Adsense भी लग गया था लेकिन मैने फेक क्लिक करके वो भी बंद करवा लिया लेकिन मैने ब्लॉग्गिंग के बारे में पड़ना नहीं छोड़ा।

अब ग्रेजुएशन मुक़मल हो गयी थी मेरे पास दो ऑप्शन थी एक पढ़ाई को जारी रखना और दूसरा कोई प्राइवेट जॉब देखना, कोई अच्छी जॉब तो नहीं मिल पाई फिर मैंने सोचा पंजाब वापिस चलते है जब में वापिस आया तो मुझे यूनिवर्सिटी रीजनल कैंपस जालंधर में पोस्ट ग्रेजुएशन में admission मिल गई। मैने अपनी पढाई के साथ सरकारी नौकरी की तयारी शुरू कर दी थी अब मैंने ठान ली थी की सरकारी नौकरी ही करनी है।

मैंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई को छोड़ दिया था और में कोचिंग करने लगा 2016 में बहुत सी sarkari naukri के लिए नोटिफिकेशन निकले मैंने अच्छे से पढाई की और मेरी तीन जॉब्स के लिए सिलेक्शन हुआ लेकिन मुझे यह डिपार्टमेंट अच्छा लगा मैंने 2017 में ज्वाइन कर लिया अब सरकारी नौकरी लग गयी थी जो चाहा था मिल गया लेकिन ब्लॉग्गिंग अभी भी दिमाग में घूम रही थी।

2020 में मुझे एक साथी मिला हम दोनों ने सोचा की हम दोनों जॉब के साथ अपनी वेबसाइट बनाए। फिर हम दोनों ने दो डोमेन खरीद लिए मैंने InfoHindiMe पर काम शुरू किया और उसने Drugswale पर, लेकिन हमने इस सफर में बहुत कुश सीखा है और बहुत सीखना अभी पड़ा है।

InfoHindiMe वेबसाइट को बनाने का आईडिया यह था की हम इंटरनेट और ब्लॉग्गिंग से जुडी जानकारी हिंदी में देंगे और ऐसा ही करने की हमारी कोशिश भी ही वैसे मेरी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है लेकिन अब ठान ली है तो काम तो करना ही पड़ेगा।

मैंने सोचा है की अब् हम पॉडकास्ट पर भी काम करेंगे क्योंकि आज के समय में Youtube के बाद पॉडकास्ट का ही भविषय है इस लिए मैंने अपना Hindi Me Jankari के नाम का पॉडकास्ट भी शुरू किया है उम्मीद है की आपको हमारा पॉडकास्ट भी अच्छा लगेगा।

अभी मेरी कोशिश है की में आपसे जुड़ा रहूं और मैंने जो भी सीखा है और जो भी सीख रहा हूँ जरूर शेयर करू हमे आपके सहयोग की बहुत जरुरत है। आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से भी जुड़ सकते है।

Back to top button