Advanced SEO Kya hai? On Page SEO kya Hai? Off Page SEO Kya Hai?
SEO kya hai और कैसे काम करता है इस लेख में हम विस्तार से बात करेंगे, Search Engine Optimization ( SEO ) जो की बहुत जरूरी है अगर आपको अपनी वेबसाइट और Blog को Google और बाकी सर्च इंजन पर रैंक करवाना है। अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाना यह सभी New Web डेवलपर्स के लिए सर दर्द से काम नहीं।
अगर आपको SEO की पूरि जानकारी है तो हो सकता हे की फिर भी इस पोस्ट में आप कुश नया सीख़ लें, अगर SEO की जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए ही लिखी गई है। इस पोस्ट में हम SEO की बहुत ही Basic Techniques के बारे में बात करेंगे।
What is Advanced SEO? ( SEO Kya Hai in Hindi )
SEO को अगर पूरा लिखे तो इसका मतलब होता हे Search Engine Optimization, आप ने वेबसाइट बनाई है जब तक आप उसे Search Engine से जोड़ो गे नहीं गूगल को आपकी वेबसाइट के बारे में कैसे पता चलेगा। SEO करने का मतलब होता है की search Engine को आपकी बनाई हुई वेबसाइट और वेबसाइट पर किया Contents है उसमें उसके बारे में बताना। आपकी वेबसाइट अगर सर्च इंजन से जुडी है तो आपकी वेबसाइट के बारे में लोगो को पता चलेगा और आपकी आपकी वेबसाइट Website पर Traffic बढ़ेगा। अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट को ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखें तो इसके लिए आपको SEO करना होगा। आपको अपनी वेबसाइट को Popular और Search Engine पर Top में रैंक करवाना है तो आपको अपनी वेबसाइट का SEO करना पड़ेगा।
अगर सर्च इंजन की बात करें तो इंटरनेट की दुनिया में बहुत से सर्च इंजन हैं जैसे की Google, Bing, Yahoo, Yandex, यह सभी बहुत ही Popular सर्च इंजन हैं, लेकिन Google Search Engine सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। सभी Google Search Engine पर ही अपनी वेबसाइट रैंक करवाना चाहते हैं। आपकी वेबसाइट कितनी भी अच्छी हो पर बिना SEO उस पर ट्रैफिक नहीं आएगा।
SEO काम कैसे करता है।
Search इंजन पूरी तरह से Algorithams पर काम करता है। यह Algorithams इस तरह से बनाये जाते हैं की जब भी आप कोई पोस्ट Publish करते हैं तो सर्च इंजन उसका पूरी तरह से Analysis करता है, जैसे आपका कंटेंट कैसा है, कितने शब्द का इस्तेमाल किया गया है, आपने किस Keywords पर पोस्ट लिखी है, और आपकी पोस्ट दिखने में कैसी है।अल्गोरिथम एक Rules ही है जिसको Google और बाकी सर्च इंजन द्वारा समय-समय पर Update किया जाता है।
हमको जभ भी कुछ सर्च करना होता है तो हम सर्च इंजन पर सर्च करते है और Search में जो भी Keywords लिखते हैं सर्च इंजन उससे Related ही Page हमें First Page पर दिखाता है। इस लिए सर्च इंजन को बताना पड़ता है की जो भी Keyword सर्च किया जा रहा है उससे Related Keywords आपकी वेबसाइट पर भी है।
Important SEO Abbreviation और परिभाषा।
- SERP (Search Engine Result Page): जभ भी आप सर्च इंजन पर कुश भी सर्च करते हो तो जो भी Page आपके सामने खुल के आता है उसे SERP कहा जाता है। SERP के लिए आपकी Website की अच्छी रैंकिंग चाहिए।
- Impressions: आपकी वेबसाइट सर्च इंजन पर कितनी बार दिखाई देती है उसे Impressions कहते है।
- CTR ( Click Through Rate ): आपकी वेबसाइट के सर्च इंजन पर जो Impressions आए हैं उन इम्प्रेशन्स पर कितनी बार User द्वारा Click किया गया है। CTR = Clicks / Impressions इसका फार्मूला होता है।
- Robot.txt: इस से सर्च इंजन को आपकी वेबसाइट की Structure पता चलती है।
- Backlinks: अपनी वेबसाइट को किसी दूसरी वेबसाइट से लिंक करना और जो आपकी वेबसाइट के बारे में बताए उसे बैकलिंक कहते है। इस से आपकी वेबसाइट पर Traffic Increase होता है जिस कारण आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बड़ती है।
- Title Tag: आपकी वेबसाइट के Title को टाइटल टैग कहते हैं।
- Meta Tag: इस से आपकी वेबसाइट के Contents के बारेमे पता चलता है।
Types of SEO और SEO करना कैसे है।
SEO मुख्य रूप से दो प्रकार से किया जाता है On-Page SEO और Off-Page SEO, इन दोनों SEO को करना पड़ता है क्योंकि दोनों का काम अलग अलग है। यह दोनों SEO आपकी वेबसाइट को रैंक करवाने में मदद करेंगे। इन दोनों पर Details में बात करना जरूरी है।
आपकी वेबसाइट पर सीधे तौर पर काम करता है। आपकी वेबसाइट पर Keyword, Content, और आपकी वेबसाइट के डिज़ाइन पर काम करता है। On-Page SEO के बहुत से Rules होते हैं जैसे की आपकी Website Theme User Friendly होनी चाहिए, आपके वेबसाइट पर जो Contents है वह Unique होना चाहिए, आपकी वेबसाइट उन Keywords पर होनी चाहिए जो बहुत ज्यादा सर्च किये जाते है, और आपने अपनी वेबसाइट में Title और Meta Tag का इस्तेमाल कैसे किया है। आपकी वेबसाइट का SEO इन सभी पर निर्भर करता है।
On Page SEO Kya Hai
On Page क्या है और कैसे किया जाता है इसके बारे में हम बात करेंगे। ऑन पेज SEO के लिए आपको अपने Web Page पर काम पड़ेगा।
Website Design
आपकी वेबसाइट का थीम बहुत ही Simple और Attractive होना चाहिए। आपको Premium Theme ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस से वेबसाइट Loading समय कम होता है और स्पीड़ बढ़ती है। । आपकी वेबसाइट का डिज़ाइन ऐसा हो की यूजर आसानी से Navigate कर सकें। आपकी वेबसाइट पूरी तरह से User friendly हो।
Website Speed Kaise Badaye
अगर आपको अपनी वेबसाइट का SEO बढ़ाना है तो आपको वेबसाइट स्पीड पर भी धयान देना पड़ेगा। अगर आपकी वेबसाइट स्पीड कम है तो यूजर आपकी वेबसाइट देखे बिना ही उसे छोड़ दूसरी वेबसाइट ओपन कर लेगा। Website Speed को बढ़ाने के लिए आप Compression टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे लोडिंग स्पीड इनक्रीस होगी। आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा Plugins के इस्तेमाल से बचें। आप जो भी फ़ोटो का इस्तेमाल कर रहें हैं कोशिश करें उसका साइज कम से कम हो।
Proper Navigation
आपकी वेबसाइट इस तरह से मैनेज की गई हो की यूजर को आपकी वेबसाइट पर Navigate करना बहुत सरल हो। आपकी वेबसाइट पर Menu और Labels का सही स्थान पर लगें हो। वेबसाइट पर Menu और Labels सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।
Permalink
आपने जो पोस्ट लिखी है उसका Permalink छोटा और आपकी पोस्ट के टाइटल के साथ मेल खाता हो। आप अपनी पोस्ट के पर्मालिंक को एडिट कर उसे जरूरत अनुसार बदल सकते हैं।
Internal Linking Kaise Karte Hai
आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट्स की एक दूसरे के लिंकिंग कर अपनी वेबसाइट के SEO को बड़ा सकते है। इससे आपकी वेबसाइट आसानी से रैंक हो सकती है।
Title Tag
आपकी वेबसाइट का Title ऐसा हो की पड़ने में भी आसान हो और उससे आपकी वेबसाइट किस प्रकार की है आसानी से पता चलता हो। आप अपनी वेबसाइट का टाइटल 65 शब्दों से ज्यादा न करें इससे ज्यादा शब्द Google द्वारा काट दिए जाते हैं।
Alt Tag
आप अपनी वेबसाइट पर पोस्ट में कम से कम 2 Images का इस्तेमाल करें और उस फोटो का SEO करना न भूलें। हमेशा फोटो लगाते समय उसमें Alt टैग जरूर लगायें।
Headings
आप वेबसाइट पोस्ट में H1, H2, H3 इत्यादि हैडिंग का इस्तेमाल जरूर करे यह हेडिंग्स आपके SEO पर बहुत असर करतें हैं। जिस Keyword पर आप पोस्ट लिखें उसे Heading में जरूर लिखें।
Keyword और Contents
आप जिस Keyword पर Content लिखें वह 1000 शब्द का होना चाहिए, और आपका कॉन्टेंट Unique होना चाहिए। पोस्ट लिखते समय दूसरे का Content कॉपी न करें बस एक आईडिया लिया जाए की पोस्ट कैसे लिखनी है।
Off-Page SEO Kya Hai?
Off-Page SEO आपकी वेबसाइट की external लिंकिंग पर काम करता है। Off-Page SEO से हमारी वेबसाइट Domain Authority बड़ाई जा सकती है। Off-Page SEO कैसे किया जा सकता है नीचे देखते हैं।
Webmaster Tool
आप अपनी वेबसाइट को Google Webmaster Tool पर सबमिट करें ,अपनी वेबसाइट का Sitemap वेबमास्टर पर जरूर ऐड करें। आप जब भी कोई पोस्ट लिखें उसे Webmaster Submit करना न भूलें।
Website Directory Submission
आप अपनी वेबसाइट को High Page Rank वेबसाइट डायरेक्टरी पर जरूर Submit करें।
Social Media
आप अपनी पोस्ट को Faceook, Twitter, Pintrist पर शेयर जरूर जरूर करें, इससे आपकी वेबसाइट का Page Rank हाई होगा। आप IFTTT और Buffer की मदद से सोशल मीडिया पर आटोमेटिक पोस्ट शेयर कर सकतें हैं।
Blog Commenting
आप अपनी वेबसाइट से मिलती वेबसाइट और Blog पर जाकर अपनी वेबसाइट का लिंक कमेंट कर सकते हैं, आप Quora जैसी वेबसाइट पर Q & A में लिंक दे सकते हैं।
दोस्तों मैंने यह पोस्ट अपने दो साल की जो भी मुझे SEO की समझ थी उस अनुसार लिखी है उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, आप मुझे कमेंट में कोई भी Suggestion दे सकते हैं। हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर करें।
—धन्यवाद—
Well, SEO tips…Thank you for the article. There is no need to search again.