Make MoneyInternet
Trending

Pi Network Kya Hai? Pi Network Price in India and Free referral Code

Pi Network क्या है और कैसे काम करता है इस के बारे में इस लेख में विस्तार से जानते है। Pi Network की शुरुआत Stanford University के तीन PhD शात्रों द्वारा गई है। Pi Cryptocurrency ऐसी करेंसी है जिसे आप अपने मोबाइल पर ही mine सकते है।Pi को mine करने के लिए इसके निर्मातों ने एक बहुत अच्छी मोबाइल एप्प बनाई है यहाँ पर आप अपना नेटवर्क बनाते है, आपका नेटवर्क बढ़ने पर आपकी माइनिंग स्पीड भी भड़ती है।

Pi नेटवर्क मुख्य रूप से तीन चरणों में शुरू किया गया था सबसे पहले Testnet आया इस फेज में नेटवर्क को लांच किया गया था और नए यूजर को जोड़ा गया था इस फेज में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए थे।पहले फेज में पाई का माइनिंग रेट बहुत अधिक था लेकिन जैसे नेटवर्क बढ़ रहा है यह रेट घट रहा है।

यह नेटवर्क इस समय अपने दूसरे फेज Mainnet में चल रहा है इस समय इससे डेढ़ करोड़ से अधिक लोग जुड़े है और इस फेज के ख़तम होने तक यह संख्या दस करोड़ की हो जायेगी आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की आने वाले समय में यह नेटवर्क कितना बड़ा हो जायेगा। Mainnet के बाद इसके निर्मातों द्वारा इसे लॉन्च कर दिया जायेगा यहाँ पर आप ने जितने भी Pi Collect किये है उनका आप इस्तेमाल कर सकेंगे।

Pi Network Login कैसे करें

Pi Network को अगर आप ज्वाइन करने चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर और IOS Platform से Pi एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है यह बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। Pi Network Login आप मोबाइल नंबर और Facebook से कर सकते है। पाई पर Login के लिए आप को एक रेफरल कोड भी चाहिए यहाँ पर आप किसी दूसरे Pi User का refferal code डाल सकते है जैसे की आप मेरा रेफरल कोड “manjinder3770” भी इस्तेमाल कर सकते है।

Pi नेटवर्क पर लॉगिन कैसे करते है यह पोस्ट जरूर देखें।

Pi Network पर लॉगिन करने के बाद आप को इसके Homepage पर चार Role दिखाई देंगे जिनकी हम नीचे विस्तार से बात करेंगे:

1. Pioneer Role

पाई पर जैसे ही आप लॉगिन करते है तो Pioneer Role आपको By default मिलता है।

2. Contributor Role

Contributor Role को अनलॉक करने के लिए आपको Lightning बटन को तीन बार हर 24 घंटे के बाद दबाना पड़ता है जैसे ही आप का यह Role अनलॉक हो जाता है आप और लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है जिससे आपका Mining Rate बढ़ेगा। यहां पर आप Security Circle बनाते है जिससे से आप की Pi Earning और भी बढ़ती है।

3. Ambassador Role

इस रोल में आप और लोगो को Invite करते है जिससे आप का Pi Mining रेट बढ़ता है।

4. Pi Node

Pi Network पर आप Node केवल अभी के लिए कंप्यूटर पर ही चला सकते है Pi Node से आप अपनी Blockchain को और भी secure करते है यह आपके security circle को secure करता है।

Pi Coin Mining Kaise Kare?

Pi Network पर Mining करना बहुत ही आसान है यह App Cloud Mining प्लेटफार्म पर आधारित है इस लिए आप को माइनिंग के लिए अपने मोबाइल पर हर समय इन्टरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी और पाई पर माइनिंग करना बहुत ही आसान है। पाई पर माइनिंग करने के लिए आपको इस App को हर चौबीस घंटे बाद खोल कर Lightning Button को दबाना होता है। पाई पर आपको दूसरे लोगो को भी जोड़ना होता है और Active Users से आपकी Pi Coin Mining का रेट भी बढ़ता है।

Pi Network Referral Code

Pi Network पर पहली बार ज्वाइन करने के लिए referral code चाहिए यहाँ पर आप पहले से ही जो इस नेटवर्क पर काम कर रहा है उसका कोड डाल सकते है आप मेरा रेफरल कोड “manjinder3770” इस्तेमाल करें।

Pi Network Price in India

Pi Network अभी अपने दूसरे फेज mainnet में चल रहा है लाखों नये यूजर रोजाना इस नेटवर्क से जुड़ रहे है जब यह नेटवर्क दस करोड़ और उससे जयादा का नेटवर्क बन जायेगा तो इससे पूरी तरह से लॉन्च क्र दिया जायेगा। इसकी लिस्टिंग होने पर इसकी असली value का पता लग सकता है। अभी आप जो पाई earn कर रहे हो उसकी India और दूसरे देशों में कोई वैल्यू नहीं है।

Pi Wallet Launch Date

Pi Network ने अपना wallet अभी हाल ही में लांच किया है लेकिन यह एक टेस्ट वॉलेट है, पाई जल्द ही अपना वॉलेट लांच करेगी यहाँ पर आप earn किये पाई का इस्तेमाल और Cryptocurrency के तरह कर सकेंगे।

Pi Network Value in INR

Pi Network की value क्या है यह सही से बता पाना अभी मुश्किल है लेकिन कुश लोगो का मानना है कि यह भी Bitcoin के जैसे ही अच्छी कमाई दे सकता है। Pi Coin की वैल्यू 1USD से 1000USD तक हो सकती है और हो सकता कुश भी ना हो। Pi Network की value इंडियन करेंसी के मुताबिक अंदाजन 70 रुपए से लेकर 7 लाख तक भी हो सकती है जैसे की विशेषज्ञ मानते है।

InfoHindime

मैंने इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की है, मुझे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में पड़ना और उसे दुसरो से शेयर करना अच्छा लगता है इस लिए मैंने यह ब्लॉग शुरू किया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button