StudyMake Money

CA बनने के लिए क्या पढ़े | CA Kaise Bane in Hindi

ca-बनने-के-लिए-क्या-पढ़े
IMAGE SOURCE

CA बनने के लिए क्या पढ़े – इससे पहले आपको ज्ञात होना चाहिए कि CA क्या होता है और क्या काम करता है। आप इस लेख में पड़ेंगे कि CA का कोर्स कैसे करे और CA के एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करे। CA बहुत ही सर्वश्रेष्ठ और उच्च कमाई वाला पद है इसलिए CA बनने के लिए बहुत से बच्चे तैयारी करते है। CA बनने के लिए क्या पढ़े इस लेख में आपको CA और उससे सबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी।

CA Kya Hota Hai ?

CA बनने के लिए क्या पढ़े – इससे पहले आपको CA क्या है यह भी पता होना चाहिए। CA का मतलब है चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) और यह एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे भारत में The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) द्वारा संचालित किया जाता है। CA का मुख्य काम अकाउंट्स का रिकॉर्ड मेंटेन करना, टैक्सेशन की प्लानिंग करना, फाइनेंशियल स्टेटमेंट का ऑडिट करना, बिज़नेस कंसल्टेंसी देना और लॉज और रेगुलेशंस का पालन सुनिश्चित करना है। CA एक अच्छे अकादमिक और प्रोफेशनल करियर के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प है।

CA Ka Full Form Kya Hai ?

CA का मतलब चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) होता है। CA का मुख्य कार्य नीचे दिए गए है।

  • लेखा और ऑडिटिंग: कंपनियों और व्यक्तियों के वित्तीय रिकॉर्ड का प्रबंधन और ऑडिट करना।
  • वित्तीय योजना: बजट, निवेश और धन प्रबंधन से संबंधित कार्य करना।
  • बिज़नेस कंसल्टिंग: कंपनियों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने और लागत घटाने के उपाय बताना।
  • कर सलाह और फाइलिंग: इनकम टैक्स, GST, और अन्य करों से संबंधित सलाह देना और रिटर्न फाइल करना।
  • विधिक अनुपालन: कंपनियों को विभिन्न सरकारी और कानूनी नियमों का पालन करने में मदद करना।

CA Ke Liye Qualification

CA क्या है यह क्या कार्य करता है इसके बारे में आप इस लेख में यहाँ तक पड़ चुके है आगे हम देखेंगे कि CA बनने के लिए क्या पढ़े। CA बनने के लिए आपको CA का एग्जाम देना होगा और CA का एग्जाम देने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। CA के एग्जाम में एन्ट्री लेवल को तीन चरणों में बाटा गया है और प्रतेक चरण के लिए विशेष योग्यता की जरुरत है जिसके बारे में नीचे दिया गया है।

  • CA Foundation: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है और आप बारवी किसी भी स्ट्रीम कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स से कर सकते हैं, लेकिन CA में कॉमर्स के विषय ही पढ़ाये जाते है इसलिए कॉमर्स के छात्रों को एग्जाम देने में आसानी रहती है।
  • CA Intermediate: CA Foundation कोर्स पूरा करने के बाद आप CA Intermediate कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। CA इंटरमीडिएट में डायरेक्ट एन्ट्री प्रवेश के लिए कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन में कम से कम 55% मार्क्स और अन्य स्ट्रीम से ग्रेजुएशन में कम से कम 60% मार्क्स होना अनिवार्य है।
  • CA Final: CA Intermediate का कोर्स पूरा करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप पूरा करना पड़ता है इसके बाद ही आप CA बनते है।

Sarkari Naukri Kaise Paye ?

Barakhadi Kya Hai ?

Roman Ginti Kya Hoti Hai ?

CA बनने के लिए क्या पढ़े

CA बनने के लिए क्या पढ़े – CA बनने के लिए आपको बारवीं या ग्रेजुएशन करनी जरुरी है लेकिन इसके साथ आपको यह भी ज्ञात होना जरुरी है की बारवीं और ग्रेजुएशन में किन विषयों का चयन करना है। CA बनने के लिए आपको बारवीं और ग्रेजुएशन में आपके लिए विषयों की क्या ऑप्शन है इसके बारे में नीचे दिया गया है।

12वीं के बाद CA बनने के लिए क्या पड़े

CA बनने के लिए क्या पढ़े 12वीं के बाद- 12वीं के बाद CA बनने के लिए की तैयारी के लिए आपको बारवीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में ही पढ़ाई करनी चाहिए CA बनने के लिए यह स्ट्रीम सबसे उपयुक्त मानी जाती है, क्योंकि इसमें पढाये जाने वाले विषय शामिल CA के कोर्स में काम आते हैं। हालांकि, आप किसी भी स्ट्रीम साइंस या आर्ट्स से 12वीं करके भी CA कोर्स कर सकते हैं, लेकिन कॉमर्स के छात्रों को इसका अधिक लाभ मिलता है। 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में CA के लिए महत्वपूर्ण विषय पढायें जाते है जैसे :

  • अकाउंटेंसी (Accountancy): यह विषय CA के लिए सबसे जरूरी है और इसमें अकाउंटिंग के बेसिक्स जैसे जर्नल, लेजर, बैलेंस शीट, और फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को पढ़ाया जाता है।
  • बिजनेस स्टडीज (Business Studies): यह विषय बिजनेस के बुनियादी सिद्धांतों को समझने में मदद करता है जैसे मैनेजमेंट, मार्केटिंग, और बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन का ज्ञान मिलता है।
  • अर्थशास्त्र (Economics): इस विषय में माइक्रो और मैक्रो इकोनॉमिक्स का अध्ययन करते है। यह विषय आपको CA Foundation और CA Intermediate में भी मदद करेगा।
  • गणित/व्यावसायिक गणित (Mathematics/Business Mathematics): गणित (मैथ्स) का अच्छा ज्ञान CA Foundation के लिए जरुरी है। यह विषय लॉजिकल रीजनिंग और डेटा एनालिसिस जैसे टॉपिक्स को समझने में मददगार है।
  • इंग्लिश (English): CA में रिपोर्ट राइटिंग, कॉम्प्रिहेंशन, और कम्युनिकेशन बेसिक्स पर भी पढ़ाया जाता है। इसलिए बारवीं में यह विषय भी जरूर पड़े।
  • इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस/कंप्यूटर (IP/Computer): बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, MS Excel, और डेटा प्रबंधन का विषय जरूर पड़े।

Graduation के बाद CA बनने के लिए क्या पड़े

CA बनने के लिए क्या पढ़े Graduation के बाद – CA (Chartered Accountant) बनने के लिए ग्रेजुएशन करना अनिवार्य नहीं है, क्योंकि 12वीं के बाद भी CA कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। अगर आप ने बारवीं में कॉमर्स स्ट्रीम में पढ़ाई नहीं की तो आप कॉमर्स और फाइनेंस से संबंधित ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो यह आपके ज्ञान को मजबूत करने और CA कोर्स के लिए उपयोगी हो सकता है। कॉमर्स और फाइनेंस से संबंधित ग्रेजुएशन कोर्स CA के लिए बेस्ट ग्रेजुएशन कोर्स माने जाते हैं, क्योंकि इनके विषय CA के पाठ्यक्रम से मेल खाते हैं। कॉमर्स और फाइनेंस से संबंधित ग्रेजुएशन कोर्स नीचे दिए गए कुछ प्रमुख विकल्प हैं:

  • B.Com (Bachelor of Commerce): यह सबसे लोकप्रिय विकल्प है और इसमें मुख्य विषय अकाउंटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, टैक्सेशन, और कॉर्पोरेट लॉ पढायें जाते है। बी.कॉम CA के Foundation और Intermediate लेवल के लिए उपयुक्त है।
  • BAF (Bachelor of Accounting and Finance): यह अकाउंटिंग और फाइनेंस पर फोकस्ड कोर्स है इसमें मुख्य विषय एडवांस अकाउंटिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस, और ऑडिटिंग पढायें जाते है। यह CA के अधिकतर विषयों से काफी मेल खाता है।
  • BA (Economics): यह इकोनॉमिक्स और पॉलिसी एनालिसिस पर आधारित कोर्स है इसमें मुख्य विषय माइक्रो और मैक्रोइकोनॉमिक्स, पब्लिक फाइनेंस पढायें जाते है। यह CA कोर्स के Business Economics और Financial Management में मददगार होता है।
  • BBA (Bachelor of Business Administration): यह बिजनेस और मैनेजमेंट पर केंद्रित कोर्स है इसमें मुख्य विषय फाइनेंस, बिजनेस लॉ, और कॉस्ट मैनेजमेंट पढायें जाते है। यह Strategic Management और Financial Management जैसे CA के विषयों को कवर करता है।
  • BMS (Bachelor of Management Studies): यह मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक प्लानिंग पर आधारित कोर्स है इसमें मुख्य विषय बिजनेस एनालिसिस, कॉस्ट मैनेजमेंट, और फाइनेंशियल प्लानिंग पढायें जाते है। यह CA कोर्स के Strategic Management और Economics विषयों में मदद करता है।

CA Kaise Bane ?

CA (Chartered Accountant) बनने के लिए आपको ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा लिया जाने वाला एग्जाम पास करना पड़ता है। CA की एग्जाम प्रक्रिया और पढ़ाई तीन स्तरों में बंटी होती है:

  • CA Foundation : 12वीं के बाद
  • CA Intermediate : CA Foundation Course और Graduation के बाद
  • CA Final : CA Intermediate Course के बाद

12th Ke Baad CA Kaise Bane

CA Foundation : CA का यह प्रथम स्तर है। इसमें कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करना जरूरी है हालंकि आप किसी और स्ट्रीम से बारवीं पास करके भी यह एग्जाम दे सकते है। 12वीं के बाद बनने के लिए आपको CA Foundation Course के लिए आवेदन अनिवार्य है। इस परीक्षा में अकाउंटिंग, लॉ और बिजनेस लॉजिकल रीजनिंग, मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स और बिजनेस कम्युनिकेशन के चार पेपर होते हैं:

  • Principles and Practices of Accounting: बेसिक अकाउंटिंग कॉन्सेप्ट्स, जर्नल, लेजर, बैलेंस शीट, और प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट।
  • Business Laws and Business Correspondence & Reporting: इंडियन कॉन्ट्रैक्ट एक्ट, सेल ऑफ गुड्स एक्ट, पार्टनरशिप एक्ट, ईमेल, रिपोर्ट, लेटर राइटिंग।
  • Business Mathematics, Logical Reasoning, and Statistics: बेसिक गणित, लॉजिकल रीजनिंग, और डेटा एनालिसिस।
  • Business Economics and Business and Commercial Knowledge: माइक्रो और मैक्रो इकोनॉमिक्स, बिजनेस एनवायरनमेंट और मार्केट स्ट्रक्चर।

Graduation Ke Baad CA Kaise Bane

ca-बनने-के-लिए-क्या-पढ़े
CA बनने के लिए क्या पढ़े Source

CA Intermediate – यह CA में एन्ट्री के लिए दूसरी ऑप्शन है इसमें आप दो तरीके से एन्ट्री ले सकते है पहला जैसे आपने CA Foundation पास कर लिया है तो आपको CA Intermediate कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। आप Direct Entry से भी CA कोर्स में भाग ले सकते है जैसे आपने ग्रेजुएशन 55% मार्क्स के साथ पास कर चुके हैं, तो CA Foundation स्किप करके सीधे CA Intermediate में प्रवेश कर सकते हैं। CA Intermediate के दो ग्रुप में विषय होते हैं और इसमें कुल 8 पेपर होते हैं। Group 1 में आपको अकाउंटिंग, लॉ, कॉस्टिंग, टैक्सेशन पढ़ाया जाता है और Group 2 एडवांस अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट पढ़ाया जाता है।

CA Final : CA Intermediate पास करने के बाद 3 साल की आर्टिकलशिप (इंटर्नशिप) अनिवार्य होती है और यह आर्टिकलशिप किसी रेजिस्टर्ड और अनुभवी CA के तहत करना होता है। आर्टिकलशिप के दौरान आपको प्रैक्टिकल और व्यावसायिक अनुभव प्राप्त होता है। आर्टिकलशिप करने के बाद आप CA Final के लिए आवेदन करें। CA Final में एडवांस अकाउंटिंग, मैनेजमेंट और प्रोफेशनल एथिक्स के विषय शामिल होते हैं। CA Final की परीक्षा पास करने के बाद आपको ICAI से “CA” का प्रमाणपत्र मिलेगा तब आप एक मान्यता प्राप्त Chartered Accountant बन जाएंगे।

CA बनने के लिए क्या पढ़े : AMKU Education

CA Exam Ki Taiyari Kaise Kare ?

CA एग्जाम की तैयारी कैसे करें – CA का एग्जाम मुश्किल एग्जाम होता है लेकिन अगर आप सही से तयारी कर रहे तो यह मुश्किल काम भी आसान हो सकता है। CA एग्जाम के लिए आपको NCERT और 12वीं की किताबें पड़नी चाहिए यह CA Foundation के लिए आपके बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर करती है। बेसिक स्टडी के बाद आपको एडवांस स्टडी के लिए ICAI Study Material भी पड़ना जरुरी है और ICAI द्वारा प्रदान की गई किताबें ही मुख्य एग्जाम सामग्री हैं।

CA एग्जाम के लिए आपको प्रैक्टिस मैनुअल्स से प्रश्न हल करें और मॉक टेस्ट देने भी जरुरी है। आजकल अभूत से ऑनलाइन कोर्स मौजूद है जो आपको स्टडी मैटेरियल्स के साथ-साथ ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी करवाते है। यहाँ पर आपको कुछ ऑनलाइन स्टडी एप्प के बारे में बताया गया है जिससे आप CA फाउंडेशन की तैयारी कर सकते है।

  • ICAI Hindi Study Material : यह वेबसाइट आपको CA एग्जाम के लिए हिंदी में फ्री स्टडी सामग्री देती है।
  • ICAI Study Material : यह वेबसाइट आपको CA एग्जाम के लिए फ्री में स्टडी मटेरियल देती है।
  • VSIJAIPUR.COM : यह वेबसाइट आपको CA एग्जाम के लिए पुराने प्रशन पत्र देती है।
  • CAEXAMS.IN : यह वेबसाइट आपको CA एग्जाम के लिए टेस्ट सीरीज देती है लेकिन यह टेस्ट सीरीज के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है जो की कई महंगे कोर्स के अपकेशा में बहुत काम है।

CA Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

भारत में CA (Chartered Accountant) की सैलरी उनकी विशेषज्ञता, अनुभव, और नौकरी के प्रकार पर निर्भर करती है। एक नए CA से लेकर अनुभवी प्रोफेशनल तक की सैलरी में बड़ा अंतर हो सकता है। आपकी स्टार्टिंग सैलरी 4 लाख से 8 लाख प्रति वर्ष हो सकती है लेकिन यह फर्म और लोकेशन पर भी निर्भर करता है।आपको नौकरी के प्रकार के अनुसार आपकी सैलरी भी ज्यादा और कम हो सकती है,अगर आप इंडस्ट्री में जॉब करते है जैसे मल्टीनेशनल कंपनियां (MNCs) में 10 लाख से 25 लाख प्रति वर्ष, बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में 8 लाख से 20 लाख और IT कंपनी में ₹10 लाख से ₹18 लाख तक का पैकेज मिलता है जो की बहुत ही अच्छा पैकेज है।

CA बनने के बाद आप Big 4 Accounting Firms जैसे EY, Deloitte, KPMG और PwC में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है यहाँ पर आपको सैलरी बहुत ही अच्छी मिलती है। यहाँ फ्रेशर्स को ₹8 लाख से ₹15 लाख प्रति वर्ष तक मिलता है और अगर आपका अनुभव 5 साल से अधिक है तो आपकी सैलरी ₹25 लाख से अधिक हो सकती है।

CA बनने के बाद आप आप सरकारी क्षेत्र (PSUs) में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन यहाँ पर आपकी सैलरी ₹7 लाख से ₹14 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।आप सेल्फ प्रैक्टिस करके CA फर्म चला सकते है यहाँ पर आपकी शुरुआती कमाई ₹5 लाख से ₹10 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

CA बनने के बाद आप विदेश में भी काम कर सकते है जैसे UAE, USA, UK तो आपकी सैलरी और भी अधिक हो सकती है अगर आप UAE में काम करते है तो आप ₹25 लाख – ₹50 लाख प्रति वर्ष तक की सैलरी हो सकती है। अगर आप USA/UK में तो आपको ₹50 लाख से ₹1 करोड़ या उससे अधिक पैकेज की सैलरी मिल सकती है।

CA Course Ki Fees kitni Hai

CA बनने के लिए कोर्स फीस पूरे कोर्स में Foundation से Final तक के लिए काफी किफायती है। नीचे CA कोर्स के अलग-अलग चरणों और कुल खर्च का पूरा विवरण दिया गया है।

CA Foundation के लिए कोर्स फीस :

खर्च का प्रकारफीस (INR)
रजिस्ट्रेशन फीस₹9,000
छात्र एक्टिविटी फीस₹2,000
परीक्षा फीस₹1,500
कुल (Foundation)₹12,500

CA Intermediate के लिए कोर्स फीस

खर्च का प्रकारफीस (INR)
रजिस्ट्रेशन फीस (Single Group)₹11,000
रजिस्ट्रेशन फीस (Both Groups)₹15,000
छात्र एक्टिविटी फीस₹2,000
परीक्षा फीस (Single Group)₹1,500
परीक्षा फीस (Both Groups)₹2,700
कुल (Single Group)₹14,500 – ₹20,000
कुल (Both Groups)₹17,500 – ₹25,000

CA Final के लिए कोर्स फीस

खर्च का प्रकारफीस (INR) CA बनने के लिए क्या पढ़े
रजिस्ट्रेशन फीस₹22,000
परीक्षा फीस (Single Group)₹1,800
परीक्षा फीस (Both Groups)₹3,300
कुल (Final)₹25,000 – ₹30,000

Conclusion

CA बनने के लिए क्या पढ़े – उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको अपने सभी प्रशनों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। CA बनने के लिए क्या पढ़े यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप दोस्त रिश्तेदारों से CA बनने के लिए क्या पढ़े यह लेख जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

InfoHindime

InfoHindiMe टीम की कोशिश है कि इन्टरनेट, स्टडी, क्रिप्टोकरेंसी, टेक्नोलॉजी और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े टॉपिक्स के बारे में जानकारी आपसे शेयर करना, उम्मीद करते है आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button