Internet

Sarkari Naukri Kaise Paye – 10 Best Govt Job Tyari Tips Hindi

sarkari naukri kaise paye

Sarkari Naukri Kaise Paye? – सरकारी नौकरी कैसे पाए इस के बारे में आपको इस लेख के द्वारा बताने की कोशिश की जा रही है लेकिन आपको आपका परिश्रम और जनून ही सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। हमारे देश में हर कोई अपनी पढाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करता है। पर अधिकतर लोगो का यह सपना अधूरा रह जाता है। सरकारी नौकरी आपको एक अच्छे भविष्य के साथ आपको समाज में एक पहचान भी दिलाती है। सरकारी नौकरी में आपको पैसे के साथ मिलने वाली सुख सुविधाएं सभी को आकर्षित करती है। आप सरकारी नौकरी के लिए प्रदेश सरकार एवं केंदर सरकार के विभन विभागों में अप्लाई कर सकते है। हमारे देश में सभी युवा सरकारी नौकरी के लिए खूब तयारी करते है लेकिन कम्पटीशन बहुत अधिक होने के कारण सभी अपना सरकारी नौकरी का सपना पूरा नहीं कर पते है। इस लेख में हम सरकारी नौकरी कैसे पाए और कैसे हमें तयारी करनी है, इन सभी के बारे में आपको विस्तार से बतायेगे।

सरकारी नौकरी क्या होता है?

सरकार को अपना काम काज चलने के लिए एक अच्छे उमीदवार की जरुरत होती है जो की अपना सेवा प्रदान कर सरकार की कार्यशैली को ऊपर उठाये। प्रदेश सरकार एवं केंदर सरकार के बहुत से विभाग है जो की सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान करते है। सरकार द्वारा इन विभागों में हर वर्ष नौकरी निकाली जाती है। सरकारी नौकरी मूल रूप से दो प्रकार की होती है Regular जिसमे आपको स्थाई रूप से 58 साल की उम्र तक नौकरी करनी होती है और सरकार आपको आपको किसे कारण से नहीं निकाल सकती जब तक आपने कोई गंभीर गलती ना की हो और दूसरी होती है Temporary इसमें सरकार आपको कभी भी कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने पर निकाल सकती है। सरकार द्वारा अधिकतर ही निकाली जाने वाली Jobs Regular ही होती है।

सरकारी नौकरी की चार श्रेणिओं और है जिन्हे उनके काम में बाटा जा सकता है।

Group-A – इस ग्रुप में वह सभी उच्च पद अधिकारी आते है जो विभाग में पालिसी बनाते है

Group-B – इस ग्रुप में वह होते है जो की सरकार की पालिसी को लागु करवाते है

Group-C – इस ग्रुप के कर्मचारी ऊपर वाले दोनों ग्रुप को पालिसी लागु करने में सेवाएं देते है

Group-D – यह मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है

Sarkari Naukri Kaise Paye

Sarkari Naukri Kaise Paye?

सरकारी नौकरी पाने के लिए सबसे पहले आप को अपना इरादा पक्का करना पड़ेगा और आपका जनून ही आपको आपकी सरकारी नौकरी दिलवा सकता है। सबसे पहले आप विषयो का चुनाव करे की आप को कोन से विषय में पढाई करनी है। जैसे की अगर आप Commerce विषय से सबंधित पढाई करते है तो आप सरकारी विभाग में Accountant  और Auditor  के पद पर जा सकते है। विषय के चुनाव के बाद आपको अपनी पढाई के साथ दो तीन सरकारी नौकरी के बारे में बताने वाली वेबसाइट को subscribe करना है इस से आपको सरकार द्वारा निकली गई vacancy के बारे में पता चलेगा। सरकारी नौकरी के बारे में जानने के लिए आप Sarkariresult.com और freejobalert.com पर जा सकते है।

दसवीं के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए

आप सरकारी नौकरी का सपना दसवीं कक्षा के बाद भी पूरा कर सकते है। सरकार द्वारा अधिकतर दसवीं पास उमीदवार के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद और ग्रुप डी के लिए नौकरी निकली जाती है। अगर आप आगे नहीं पढाई करना चाहते और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है तो आप को दसवीं के बाद ही सरकारी नौकरी की तयारी जरूर करनी चाहिए। दसवीं के बाद आप नीचे दिए गए विभागों में अप्लाई कर सकते है।

  • पुलिस में कांस्टेबल
  • एसएससी CHSL
  • रेलवे में
  • कंप्यूटर ऑपरेटर

बारवीं के बाद सरकारी नौकरी कैसे पाए

अगर आप ने बारवी कक्षा की पढाई मुकमल कर ली है तो आप के पास एक अच्छी Sarkari  Naukri का अवसर है। सरकार द्वारा बहुत सी नौकरी बारवी कक्षा पास के लिए निकली जाती है। बारवी की पढाई के बाद आप ग्रुप सी, Computer Operator और Clerk  के पद लिए अप्लाई कर सकते है।

  • एसएससी
  • रेलवे में
  • NDA
  • पुलिस में

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी पाए

अगर आप ने अपना ग्रेजुएशन कर ली है और कर रहे है तो आप को एक बार सरकारी नौकरी की तयारी अवश्य करनी चाहिए। ग्रेजुएशन के बाद आप सरकारी नौकरी में अधिकारी पद के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन आप को इसके लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। ग्रेजुएशन के बाद आप UPSC, PCS और CDS के लिए अप्लाई कर सकते है। ग्रेजुएशन के बाद आप कहाँ पर अप्लाई कर सकते है इसके इसके बारे में नीचे दिया है।

  • एसएससी CGL
  • CDS
  • UPSC
  • PCS
  • रेलवे में
  • टीचर/प्रोफेसर
  • बैंक में

सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी?

सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी तो बस इसका एक ही उत्तर है आप को इसके लिए परिश्रम करना पड़ेगा। आपको किताबी कीड़ा नहीं बनना है परिश्रम के साथ Smart Work है। आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे स्रोत मिलेंगे जहाँ से आप बहुत कुश जल्दी सिख सकते है जैसे की यूट्यूब पर ऑनलाइन Study Channels.

आप को सरकारी नौकरी से सबंधित वेबसाइट पर रेगुलर चेक करना है। आपने सभी नौकरीओं के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना है, आपने वही जॉब में अप्लाई करना है जिसमे आपकी दिलचस्पी है।

सरकारी नौकरी के लिए कैसे तयारी करें?

सरकारी नौकरी पाने के लिए आप को किया करना है और किया नहीं इसके बारे में नीचे टिप्स दिए गए है।

Goal सेट करे : सबसे पहले आप को अपना Goal Set करना होगा और देखना है की आप को किन विषयो में मुहारत है। जैसे की आप की गणित और विज्ञानं विषयों पर अच्छी पकड़ है तो आप को SSC और CDS में जाना चाहिए।

जनून और उत्साह को कम ना होने दें : आप को अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए कभी भी अपने जनून और उत्साह को कम नहीं होने देना है। आप अपनी रोजाना के समय में से कुछ समय निकल कर लोगो की online Success स्टोरी देखे। कामयाब लोगो की जीवनी के बारे में पड़े। इससे आपके ज्ञान में वृद्धि के साथ आप का मनोबल बढ़ेगा।

टाइम टेबल बनाये : टाइम टेबल आपकी एग्जाम की तैयारी में अहम भूमिका निभाता है बस आपको आपकी रोजाना की रूटीन को टाइम टेबल के अनुसार पालन करना है। आपका टाइम टेबल पढाई के समय आपके टेबल पर आपके सामने होना चाहिए।

एग्जाम सामग्री इकठा करें : आप को सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अच्छी किताबे और नोट्स की जरुरत पड़ेगी। आप ऑनलाइन देखे, अपने टीचर और दोस्तों से पता करे की कोन से विषय के लिए कोन सी किताब बढ़िए है।

ऑनलाइन स्टडी कैसे करना है जरूर पढ़े।

Smart Work करें : परिश्रम के साथ आपको स्मार्ट वर्क करना है इसके लिए आप किताबो के इलावा Youtube, BYJUS, और Doubtnut पर Online Study कर सकते है। ऑनलाइन पढाई से आपको नवीनतम जानकारी मिलेगी। ऑनलाइन पढाई से आप को सीखने में बहुत आसानी होगी।

विषयों का चुनाव : मुझे ऐसा लगता है की आप को तैयारी आसान विषयों से करनी चाहिए। क्योंकि इससे आपका सिलेबस भी कम होगा और आप में आतम विश्वास की वृद्धि होगी। जैसे की आप का गणित अच्छा है तो आप गणित को पहले ख़तम करे।

अख़बार और योजना पत्रिका पड़े : अगर आप रोजाना कुछ समय अख़बार और पत्रिका को देते है तो आप का सामन्य ज्ञान और सामयिकी विषयों की अधिकतर तैयारी इससे हो जाएगी।

इंटरनेट से दुरी बनाये : आप फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया से दूर रहें, आप को इनका इस्तमाल केवल ऑनलाइन पढाई के लिए ही करना है।

कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारें : आप को अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी काम करना है। यह आपको सरकारी नौकरी की भर्ती समय होने वाली इंटरव्यू में मदद करेगा।

अच्छे से तैयारी करे : आपको बहुत ही अच्छे से तैयारी करनी है जितना भी पढ़े अच्छे से पढ़े। आप 100% तैयारी नहीं कर सकते है लेकिन अगर आप की तैयारी 70% भी बहुत अच्छे से की गई है तो आप का सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो सकता है।

Conclusion: इस लेख में मैंने जो भी कुछ भी बताया है वह मैंने अपने एग्जाम की तैयारी में किया है। आप भी ऊपर की बातों को धयान से पड़ने के बाद इनका पालन करे हो सकता है आप का सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो जाये। आप को हमारा लेख कैसे लग्गा हमें कमेंट करके बताएं, अगर आप का कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूष सकते है। आप ऐसे ही और जानकारी भरपूर लेखों के लिए हमें Facebook Twitter पर फॉलो करें।

InfoHindime

मैंने इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की है, मुझे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में पड़ना और उसे दुसरो से शेयर करना अच्छा लगता है इस लिए मैंने यह ब्लॉग शुरू किया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button