StudyInternet

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi Me ?

bijli vibhag ko application kaise likhe
Source

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi Me इससे पहले यह जानना भी जरुरी है कि बिजली विभाग क्या और कैसे काम करता है। बिजली विभाग (Bijli Vibhag) एक सरकारी या अर्द्ध सरकारी संस्था होती है जो घरों, उद्योगों और सरकारी दफ्तरों में बिजली की आपूर्ति करता है। किसी भी राज्य के बिजली विभाग का मुख्य कार्य है बिजली आपूर्ति करना जैसे घरों, दुकानों, ऑफिस, फैक्ट्रियों आदि में बिजली पहुँचाना। जिनके पास बिजली का कनेक्शन नहीं है और वह लोग बिजली लेना चाहते हैं उन्हें नया कनेक्शन उपलब्ध करा कर मीटर लगाना।

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe – मीटर रीडिंग लेकर उपभोगकर्ता द्वारा उपयोग की गई बिजली का बिल उपभोक्ताओं को भेजना और उसका भुगतान लेना। बिजली से जुड़ी शिकायतें सुनना और उनका समाधान करना जैसे बिजली का बार-बार जाना, तार टूटना, ट्रांसफार्मर खराब होना आदि समस्याओं को ठीक करना।

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi Me

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe – भारत में कुछ प्रमुख बिजली विभाग है जो की राज्य सरकार के अंतर्गत आता है जैसे उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL), बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL), राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL, AVVNL, JdVVNL), महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) और इस लेख में हम जानेंगे की इन Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe Hindi Me जिससे आपके आवेदन पर तुरंत कारवाई होकर आपको समाधान मिले।

सेवा में,
मुख्य अभियन्ता,
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
बस्ती क्षेत्र।
[तारीख]
विषय: बिजली की आपूर्ति की समस्या हेतु आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अजय मिश्रा, गांव अमौली, जिला संतकबीरनगर का निवासी हूँ। हमारा आपसे आवेदन है कि हमारे गाँव में पिछले दो महीनों से बिजली की आपूर्ति अत्यंत अनियमित हो गई है। हमारे गांव में पूरा दिन बिजली नहीं रहती जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और छोटे बच्चों को पड़ने लिखने में भी बहुत दिक्कत हो रहा है। कृपया कर आपसे अनुरोध है कि हमारी इस समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए ताकि हम सभी को राहत मिल सके। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद।

भवदीय,
अजय मिश्रा, गांव अमौली,
जिला संतकबीरनगर
[मोबाइल नंबर]

TC Ke liye Application Kaise Likhe?

Hindi Me Avedan Kaise Likhe

Meter Kharab Hone Ki Application in Hindi

सेवा में,
अधिशासी अभियंता,
दक्षिण बिहार विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड,
पटना।
दिनांक:

विषय: बिजली मीटर खराब होने के संबंध में आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रिषभ कुमार निवासी मकान नंबर 22 सदर बाजार ब्लॉक दानापुर जिला पटना आपके विभाग का एक उपभोक्ता हूँ। मेरे बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर XX9876543210 है। महोदय आपको अवगत करवाना चाहता हूँ कि एक सप्ताह से मेरे घर का बिजली का मीटर सही से कार्य नहीं कर रहा है। मीटर या तो तेज गति से दौड़ रहा है या फिर बिल्कुल रीडिंग नहीं दिखा रहा है। इससे बिजली बिल बहुत अधिक आ रहा है और मेरा आर्थिक नुकसान हो रहा है।

आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे बिजली मीटर की जाँच करवा कर इसे ठीक करने अथवा नया मीटर लगवाने की कृपा करें। आपसे निवेदन है कि जब तक बिजली का मीटर सही नहीं होता तब तक मेरे बिजली का बिल का औसत हिसाब से निर्धारण करने का कृपा करें।

आपकी सहायता के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद।

भवदीय,
रिषभ कुमार
[मोबाइल नंबर]

Naya Bijli Connection Kaise Le

सेवा में,
अधिशासी अभियंता,
बिजली विभाग,
लखनऊ,
[तारीख]
विषय: बिजली कनेक्शन प्रापत करने हेतु आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं राज कुमार, गोमती बाजार, जिला लखनऊ का निवासी हूँ। मैं आपके विभाग से एक नया घरेलू बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहता हूँ। मैंने सभी आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न कर रहा हूँ। कृपया उचित कार्यवाही कर शीघ्र बिजली कनेक्शन प्रदान करने की कृपा करें मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

भवदीय,
राज कुमार
[पूरा पता][मोबाइल नंबर]हस्ताक्षर

Bijli Connection Kaise Katwaye

सेवा में,
उपमंडल अधिकारी ,
बिजली विभाग,
अजमेर
दिनांक :

विषय: बिजली कनेक्शन कटवाने हेतु निवेदन।

महोदय,
निवेदन है कि मैं रवि किशन, उपभोक्ता संख्या 9876543210 आपके विभाग का उपभोक्ता हूँ। मैं अपने घर का बिजली का कनेक्शन किसी कारणवश कटवाना चाहता हूँ। कृपया मेरा बिजली कनेक्शन स्थायी रूप से बंद कर दिया जाए और मेरा अंतिम बिल बनाकर मुझे सूचित किया जाए ताकि समय रहते उसका भुगतान किया जा सके।

धन्यवाद।

भवदीय,
रवि किशन
[मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर]

Bijli Bill Jyada Aane Par Application in Hindi

सेवा में,
अधिशासी अभियंता,
बिजली विभाग,
भोपाल।
दिनांक: [तारीख]
विषय: बिजली बिल अधिक आने के संबंध में शिकायत।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं पवन कुमार, कनेक्शन नंबर 9876543210 निवासी भोपाल आपके विभाग का उपभोक्ता हूँ। इस माह मेरे बिजली बिल की राशि सामान्य से बहुत अधिक आई है, जो कि मेरे मासिक औसत खपत से बहुत ज्यादा है। मेरे घर में बिजली का सामान्य उपयोग होता है और किसी अतिरिक्त उपकरण का उपयोग नहीं किया गया है। मुझे मीटर रीडिंग में गड़बड़ी या मीटर की खराबी का संदेह है। कृपया मेरे बिजली के मीटर की जाँच करवाकर सही बिल जारी करने की कृपा करें। आपसे निवेदन है कि मेरी समस्या का शीघ्र समाधान करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
पवन कुमार,

Transformer Change Karne Ke Liye Application

Transformer Change Karne Ke Liye Application

Bijli Tar Badalne Ke Liye Application

सेवा में,
मुख्य अभियंता,
बिजली विभाग,
पटना।
दिनांक:

विषय: खराब बिजली तार को बदलवाने हेतु आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रवि कुमार, निवासी पटना, आपके विभाग का उपभोक्ता हूँ। हमारे मोहल्ले की बिजली की तार जल कर खराब हो गया है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके कारण मोहल्ले के हम सभी लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और दैनिक कार्यों में बहुत कठिनाई हो रही है। बिजली तार ख़राब होने कारण छोटे बच्चों को बहुत मुश्किल हो रही है। आपसे निवेदन है कि कृपया जल्द से जल्द खराब बिजली की तार को बदलवाने की कृपा करें ताकि बिजली की सप्लाई सुचारु रूप से चालू हो सके।

आपकी कृपा के लिए हम सदा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय,
रवि कुमार,
पटना
मोबाइल :

Bijli Tar Hatane Ke Liye Application

सेवा में,
मुख्य अभियंता,
बिजली विभाग,
नागपुर।
दिनांक:

विषय: मोहल्ले में खतरनाक झूलते बिजली तार हटवाने हेतु आवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रघु शर्मा, निवासी मोहल्ला विकास नगर, नागपुर , आपके विभाग का उपभोक्ता हूँ। हमारे मोहल्ले के ऊपर से 11 KV बिजली का मुख्य तार गुजर रहा है, जो अत्यंत खतरनाक स्थिति में है। यह तार काफी नीचा लटक गया है और इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है। कृपया हमारी और हमारे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस बिजली तार को हटवाने की कृपा करें, ताकि किसी प्रकार की दुःखद दुर्घटना से बचा जा सके।

आपसे निवेदन है कि आप इस पर तुरंत उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

भवदीय,
रघु शर्मा
मोहल्ला विकास नगर

SDO Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe

सेवा में,
श्रीमान सहायक अभियंता (SDO),
बिजली विभाग,
काँगड़ा।
दिनांक:

विषय: बिजली आपूर्ति सुधारने हेतु निवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अर्पित ठाकुर, निवासी काँगड़ा, आपके क्षेत्र का एक उपभोक्ता हूँ। मैं आपके ध्यान में निम्नलिखित समस्या लाना चाहता हूँ, कि हमारे गाँव में पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति अनियमित हो गई है। आपसे निवेदन है कि हमारी समस्या का शीघ्र समाधान करने की कृपा करें ताकि आम जनजीवन सुचारु रूप से चलता रहे।

आपकी सहायता के लिए हम सदा आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।

भवदीय,
अर्पित ठाकुर
काँगड़ा

Conclusion

Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe – उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको अपने सभी प्रशनों के जवाब मिल गए होंगे। Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe यहाँ पर आप अपनी समस्या बता सकते है इस लेख के बारे में और जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। Bijli Vibhag Ko Application Kaise Likhe लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप दोस्त रिश्तेदारों से यह जरूर शेयर करें। यदि आपको किसी विशिष्ट विषय पर मदद चाहिए, तो कृपया विस्तृत जानकारी कमेंट बॉक्स और हमें कॉन्टेक्ट करके साझा करें।धन्यवाद।

InfoHindime

InfoHindiMe टीम की कोशिश है कि इन्टरनेट, स्टडी, क्रिप्टोकरेंसी, टेक्नोलॉजी और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े टॉपिक्स के बारे में जानकारी आपसे शेयर करना, उम्मीद करते है आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button