Internet

Mobile se virus kaise nikale? 5 Best App remove virus from android mobile

Mobile se virus kaise nikale – Android Smartphone का इस्तेमाल दुनिया में कुल 75% से ज्यादा लोग करते है। Android Mobile का इस्तेमाल करना अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले बहुत ही आसान है।  एंड्राइड में आपको बहुत सारी नई Applications मिलती है इस लिए यह Operating System सबसे ज्यादा लोक प्रिय है। आपको पता है एंड्राइड में Virus का ख़तरा सबसे अधिक होता है। आपने देखा होगा Android Mobile की समय के साथ कार्य क्षमता कम हो जाती है। आपके मोबाइल में भी वायरस अटैक कर सकता है  इस लिए इस पोस्ट को पूरा देखें  इसमें आपको Mobile Virus को मोबाइल में है कैसे पता करें और उस वायरस को Remove कैसे करना है।

Mobile में Virus से होने वाले नुकसान।

  1. आपका मोबाइल की प्रोसेसिंग स्पीड कम हो सकती है।
  2. Mobile में बहुत सी Applications अपने आप इनस्टॉल हो सकती है।
  3. मोबाइल में डेटा अपने आप डिलीट हो सकता है।
  4. आपका मोबाइल ख़राब हो सकता है।
  5. आपके मोबाइल का Battery Backup कम हो सकता है। 
  6. आपके मोबाइल की Storage क्षमता कम हो सकती है। 

Phone me virus kaise pata kare?

Mobile फ़ोन में वायरस कैसे पता करे इसके लिए आप को देखना होगा की मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते समय अगर आप का मोबाइल धीमा हो रहा है और उसमे अपने आप से अनवांटेड मोबाइल एप्प इनस्टॉल हो गए है तो आप के मोबाइल में वायरस है, इसके बारे में और जानने के लिए नीचे पढ़े।

1. Mobile Processing जब धीमी हो जाये।

आपने जब भी नया मोबाइल लिया होगा उस समय उसमें किसी भी तरह का कोई भी Virus नहीं होता और उसकी Processing स्पीड भी बहुत बड़ीआ होती है।  जब हम उसका इस्तेमाल करते है तो हम देखते है की हमारा मोबाइल धीमा पड़ गया है उसका कारण एक तो जब Storage मेमोरी का भर जाना और दूसरा कारण उसका Virus हो सकता है।

2. Unwanted Applications का अपने आप Install होना। 

हमारी आपको यही सलाह है कि आप जब भी कोई नयी एप्लीकेशन इनस्टॉल करें तो हमेशा उसे Google Play Store से ही करें। आपने ने देखा होगा कई बार Browser का इस्तेमाल करते समय आपको एप्लीकेशन डौन्लोडिंग की ऑप्शन मिलती है Browser से सीधा Download की गई एप्प के साथ आपके मोबाइल में भी Virus आ जाता है और कई बार एक एप्प साथ और भी एप्प Download  और Install हो जायेगी।  इस लिए आप हमेशा गूगल Play Store  से ही ऍप्लिकेशन्स डाउनलोड करें। 

3. Data Automatically Delete होना। 

आप देखते है की आपके मोबाइल से Data अपने आप Delete हो रहा हैऔरआपके मोबाइल मे जो Files है उनका शोर्टकट Create हो रहा है। कई बार आप देखते है की आपके मोबाइल मे जो भी डेटा है जैसे की Photos, Videos, Documents, Audios, इनका शॉर्टकट बन गये हैं आप जब यह Open नहीं कर पाते हो और यह डेटा Delete हो गया है। 

4. Battery Backup का कम होना। 

वायरस हमारे फ़ोन की बैटरी पर भी दुष परभाव डालता है। आपके मोबाइल का Battery Backup वायरस के कारण भी कम हो सकता है।  यह जरूरी नहीं की वायरस के कारण आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप कम हो रहा है। लेकिन अगर आपके मोबाइल की बैटरी ख़राब नहीं है और फिर भी बैटरी की क्षमता कम है और मोबाइल गरम हो रहा है तो यह निश्चित है की इसका कारण वायरस है। 

5. मोबाइल की Storage Capacity का कम होना। 

आपके मोबाइल में वायरस के कारण आपके Mobile की storage Capacity कम हो जाती है। Virus आपके मोबाइल में Unwanted फ़ाइल को Create करता है जो आपके मोबाइल की स्टोरेज पर प्रभाव डालता है। 

Mobile se virus kaise nikale – 5 Best Android App

Mobile se virus kaise nikale – जब आपके मोबाइल में वायरस आ जाता है तो आप के लिए यह परेशनी बन जाती है कि Mobile से वायरस कैसे निकाले यहाँ पर में आपको पांच ऐसे Android Application बताऊंगा जिनसे आप अपने Mobile से वायरस निकाल सकते हैऔर इससे आपके मोबाइल की स्पीड भी बढ़ेगी।

1. Nox Security

Nox Security में सिक्योरिटी से जुड़े बहुत से Features है जैसे की आप वायरस क्लीन, नोटिफिकेशन ब्लॉक, एप्प लॉक, Wifi सिक्योरिटी कर सकते है इसके साथ आपको इस एप्प पर Battery Saver और जंक क्लीनर जैसे बहुत से फीचर्स मिलते है।

5 Best App remove virus from android mobile

2. iClean

iClean App मुझे खुद को बहुत पसंद है इसके सभी फीचर्स बहुत अच्छे है जैसे की Cache और जंक फाइल क्लीनर करना, मेमोरी बूस्टर करना, क्लीन और बूस्ट एप्प, लॉक फाइल्स करना, मोबाइल ओवरहीटिंग रोकना और बैटरी सेव करना।

5 Best App remove virus from android mobile

3. AVG Antivirus

AVG Antivirus मोबाइल सिक्योरिटी में सबसे बेहतरीन फीचर्स देता है अगर इसके फीचर्स की बात की जाये तो यह एप्प स्कैन, encrypted वॉल्ट, स्कैन wifi, स्पेस फ्री देता है एप्प से आप घुम हो चुके मोबाइल को गूगल लोकेशन से ढूंढ सकते है, यह उन एप्प को भी बंद करता है जो आप के मोबाइल को धीमा कर रहे है।

5 Best App remove virus from android mobile

4. One Booster

One Booster आपके मोबाइल की स्पीड को तेज करता है यह एप्प आपके मोबाइल से जंक फाइल को हटा देता है जिससे मोबाइल की स्पीड बड़ती है, इस एप्प में आपको बैटरी सेवर जैसे और भी बहुत से फीचर्स मिलते है, यह एप्प बना ही मोबाइल स्पीड को बूस्ट करने के लिए।

5 Best App remove virus from android mobile

5. Avast Antivirus

Avast Antivirus आपको एंटीवायरस इंजन, एप्प लॉक, फोटो वॉल्ट, VPN, RAM बूस्टर, Wifi सिक्योरिटी, वायरस क्लीनर, Wifi स्पीड टेस्ट जैसे बहुत से फीचर्स देता है इसके प्रीमियम version में और भी कमाल के फीचर्स जुड़ जाते है।

5 Best App remove virus from android mobile

InfoHindime

मैंने इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की है, मुझे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में पड़ना और उसे दुसरो से शेयर करना अच्छा लगता है इस लिए मैंने यह ब्लॉग शुरू किया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button