Online Padhai Kaise Kare Hindi Tips – 5 Best Online Study Apps
Online Padhai Kaise Kare : ऑनलाइन स्टडी करना इतना आसान नहीं है जितना हम सोच रहे है। ऑनलाइन स्टडी शुरू करने से पहले हमे कुछ बातों ध्यान रखना पड़ेगा,जिन्हे अपनाने के बाद ही हम अपनी स्टडी पर अपना ध्यान एकत्रित कर सकतें है। आज के समय ऐसे बहुत से तरीके है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन स्टडी कर सकते है जैसे ऑनलाइन स्टडी के लिए websites, YouTube channel और मोबाइल एप्लीकेशन्स जो आपको आपके App Store और Play Store में आसानी से मिल जाएंगी।
Online Padhai Kaise Kare, इन बातों का ध्यान रखें।
online padhai kaise kare और ऑनलाइन पढाई करते समय किन बातो का आपको धयान रखना है इस लेख में हम बात करेंगे।
ऑनलाइन स्टडी के लिए समय निकालना
ऑनलाइन स्टडी करने के लिए के लिए आप पहले एक निश्चित वक्त निकाले ,जिस वक्त में आप अपनी ऑनलाइन स्टडी कर सकते है।क्यूंकि यदि आप अपने लिए एक निश्चित वक्त नहीं निकाल पाते हो तो आप ऑनलाइन स्टडी नहीं कर सकते हो।
आपका इंटरनेट स्थिर होना चाहिए
यह बहुत महत्वपूर्ण है की आपका इंटरनेट स्थिर हो क्यूंकि जब भी आप कभी ऑनलाइन स्टडी करने लगे हो और आपका इंटरनेट बीच में बंद हो जाए तो आपकी स्टडी अच्छी तरह से नहीं हो पायेगी। इसलिए पहले एक अच्छे और स्थिर इंटरनेट का चुनाव करें। इंटरनेट का चुनाव करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे की आप यहां रहते है वहां उस कंपनी का नेटवर्क अच्छा हो और इंटरनेट प्लान भी आपके मुताबिक आपको मिले।
एक शान्तिमय स्थान का चुनाव करे
आप भी चाहते हो की जब भी आप स्टडी करें तो आपको किसी प्रकार का शोर सुनाई दे। इसलिए आप अपने घर में ही एक ऐसा स्थान चुने आप शांतिमय ढंग से आप अपनी ऑनलाइन स्टडी कर सकें।
अपने लिए स्टडी प्लान बनाएं
स्टडी पालन बहुत महत्वपूर्ण है आपकी ऑनलाइन स्टडी के लिए। जब तक आप कोई भी कार्य शुरू करने से पहले उसका एक सही प्लान नहीं बना लेते ,तब तक आप अपने कार्य में सफल नहीं हो पाओगे।
अपने ऑनलाइन स्टडी के उद्देश्यों और लक्ष्यों को पहचानें
यह जरूरी है की आपको अपनी स्टडी करने का उदेश्य और लक्ष्य के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए। इसलिए पहले यह पता करे की आप किस लिए और किस कार्य के लिए आप ऑनलाइन स्टडी कर रहे है। आपको अपने विषय के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
ऑनलाइन स्टडी करने के लिए 5 मोबाइल ऍप्लिकेशन्स
Meritnation
यह एप्लीकेशन 6 -12 कक्षा के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है यहाँ पर उन्हें Doubt clearing session, Textbook solutions, Video lessons, Sample papers, Mock test, Easy revision notes आसानी से मिल जाते है।
यह एप्लीकेशन IIT-JEE, NEET, CA CPT और NDA की प्रवेश परीक्षा की भी तयारी करवाती है।
Byju’s
यह एप्प भारत की सबसे अच्छी एप्प में से मानी जाती है। इस एप्प में वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जाता है। इसमें हर उम्र के बचो की पढ़ाई का समाधान है। इस एप्प में 7 -12 कक्षा के बचो के लिए सैंपल पेपर्स और मॉक टेस्ट भी उपलब्ध है। यह एप्लीकेशन IIT-JEE, NEET, CA CPT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करती है और NDA की प्रवेश परीक्षा की भी तयारी करवाती है।
Vedantu
वेदांतु भारत की सबसे बेहतर ट्यूटरिंग एप्प में से है यह एप्प IIT के तीन दोस्तों ने शुरू की थी,जो आज पुरे भारत में फेल गयी है। यह एप्प बेहतरीन टीचर्स उपलब्ध करवाती है। यह एप्प दोनों स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए महत्वपूर्ण है। इस एप्प की सबसे बेहतर खासियत यह है की इसमें स्टूडेंट्स और टीचर्स आमने सामने बैठ कर बात कर सकते है और अपने सवाल एक दूसरे से लाइव पूछ सकते है। इस एप्प में 6 – 7 कक्षा के बच्चो के लिए सारे सैंपल पेपर्स और प्रतियोगा परीक्षा की तयारी भी ऑनलाइन कराई जाती है।
Doubtnut
यह एप्प की धारणा दूसरी एप्प से बिलकुल अलग है। इस एप्प के माध्यम से आप अपने किसी भी गणित के प्रशन का उत्तर बहुत ही आसान ढंग से प्राप्त कर सकते है। आपको करना बस इतना है की आप ने अपने प्रशन की फोटो अपने मोबाइल में खींचनी है और कुछ सेकण्ड्स में आपको अपने प्रशन का उत्तर फोटो और वीडियो के माध्यम से मिल जायेगा। आपको इस एप्प में 6 – 12 कक्षा के सभी NCERT के कोर्स और IIT-JEE से संबन्धित सभी COURSES की वीडियोस और pdf फाइल मिल जाएगी।
Unacademy
इस एप्प में भारत के कुछ महान टीचर्स है। इस एप्प में भारत की पहली IPS ऑफिसर KIRAN BEDI भी शामिल है। इस एप्प में प्रतियोगता परीक्षा सबंधी 2500 से भी ज्यादा वीडियोस उपलब्ध है। इस एप्प का इस्तेमाल करके 32000 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य पूरा कर चुके है। आज के समय यह एप्प भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित है।
5 YouTube channels जहाँ आप ऑनलाइन स्टडी कर सकते है।
Unacademy YouTube channel
इस Youtube channel में भारत के कुछ महान टीचर्स है। इस YouTube channel Team में भारत की पहली IPS ऑफिसर KIRAN BEDI भी शामिल है। इस Youtube channel में प्रतियोगता परीक्षा सबंधी 2500 से भी अधिक वीडियोस उपलब्ध है। इस YouTube channel का इस्तेमाल करके 32000 से भी अधिक स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य पूरा कर चुके है। आज के समय यह YouTube channel भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित है।
TutorVista YouTube channel
यह YouTube channel आपके लिए 24 x 7 उपलब्ध है,जो आपको हर प्रशन का उत्तर बहुत ही आसान तरीके से वीडियो के माध्यम से समजाता है। इस YouTube channel में आपको भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित से सबन्धित सभी प्रशनो के उत्तर आसानी से मिल सकते है।
Meritnation YouTube Channel
यह YouTube Channel 6 -12 कक्षा के बच्चों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है यहाँ पर उन्हें Doubt clearing session, Textbook solutions, Video lessons, Mock test, Easy revision notes आसानी से ऑनलाइन वीडियो द्वारा समझाया जाता है।
इस YouTube Channel में IIT-JEE, NEET, CA CPT और NDA की प्रवेश परीक्षा की भी तयारी ऑनलाइन टीचर्स के द्वारा करवाई जाती है।
Pretty Uzlain YouTube Channel
यह YouTube Channel उमीदवारों को बैंकिंग, रेलवे की परीक्षा और भी सरकारी नौकरियों की तयारी करवाने में मदद करता है। यह आपके किसी भी प्रकार के गणित ,विज्ञान से सबंधित प्रशनो के उतर समझाने में आपकी मदद करता है।
Dr. Praveen Chaudhary YouTube channel
यह YouTube channel उन छात्रों के लिए है जो अपनी पढ़ाई मेडिकल में कर रहे। इस YouTube channel में डॉक्टर प्रवीण चौधरी द्वारा ऑपरेशन्स की वीडियोस बना के छात्रों को समझाया जाता है। इस YouTube channel के माध्यम से वह व्यक्ति जिनकी दवाओं के बारे जानने की रूचि है वह दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
5 Top Websites जहाँ आप ऑनलाइन स्टडी कर सकते है।
Indiaeducation.net
यह भारत की सबसे बड़ी वेबसाइट में से एक है,यह वेबसाइट आपके विषय से संबंधित सभी प्रशनो के उत्तर आसान तरीके से उपलब्ध करवाती है। इसमें और भी ऑनलाइन कोर्स चलते रहते ,जिसको आप आसानी से ज्वाइन कर सकते है।
khanacademy.org
यह ऑनलाइन स्टडी वेबसाइट मुफ्त में अध्ययन करने की अनुमति देती है। यह वेबसाइट सल खान द्वारा 2008 में बनाई गयी थी ,जो अब पुरे भारत में मुफ्त में ऑनलाइन स्टडी करवाने में प्रचलित है।
coursera.org
यह वेबसाइट उन भारतीय नागरिको और पेशेवर छात्रों के लिए है जिनका उद्देश्य बिसनेस या कॉर्पोरेट दुनिया से सबंधित है। इस वेबसाइट पर आपको सर्वश्रेष्ठ जानकारी मिलेगी। इस वेबसाइट में आपको डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर, निर्णय लेने के कार्यक्रम, संचार और प्रस्तुति कौशल,आदि प्रकार के कार्यक्रम आसानी से मिल जाएंगे।
edx.org
यह वेबसाइट ऑनलाइन शिक्षा प्रधान करवाने में दुनिया की सबसे भरोसेमंद वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट की स्थापना 2012 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा की गई थी। यह एक लोती ऐसी वेबसाइट है जो दुनिया की शीर्ष विश्वविद्यालयों और संस्थानों के माध्यम से ऑनलाइन कोर्स करवाती है।
meritnation.com
यह वेबसाइट एक ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल है जो CBSE, ICSE, महाराष्ट्र (MSBSHSE), कर्नाटक (KSEEB) केरल (SCERT) और तमिलनाडु बोर्डों के लिए पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए इंटरैक्टिव अध्ययन सामग्री प्रदान करती है। यह वेबसाइट लाइव क्लासेस, मल्टीमीडिया ट्यूटोरियल, इंटरेक्टिव अभ्यास, अभ्यास परीक्षण ,एक्सपर्ट्स की सहायता से पूरा करवाती है।
Conclusion: अगर आप ऑनलाइन स्टडी कर रहे है और सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आप हमरे लेख सरकारी नौकरी कैसे पाए जरूर पढ़े। मुझे बहुत अच्छा लगा आप से यह लेख शेयर करके उम्मीद है की आप जो चाहते थे वोह सभ कुश इस लेख में मिल गया है। इस लेख के बारे में हमें कमैंट्स में जरूर बताएं।
One Comment