Podcast Kya Hai? Podcast Kaise Banaye? 10 Best Podcast Earning Apps
Podcast Kya Hai – पॉडकास्ट के बारे में हो सकता है आप पहले से जानते हो और कई लोगो के लिए यह अनसुना शब्द हो सकता है। आज इस लेख में हम Podcast kya hai डिटेल्स से बात करेंगे। पॉडकास्ट एक ऑडियो ट्रैक होता है जिसमें केवल आवाज होती है पॉडकास्ट में कोई भी वीडियो और फोटो नहीं होती है।
Podcast में आपको हेल्थ, टेक्नोलॉजी, न्यूज़ इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। पॉडकास्ट आप अपने व्यस्त समय में भी सुन सकते है और जानकारी इकठा कर सकते है। पॉडकास्ट वीडियो की तरह आपके समय की हानि नहीं करता है।
Podcast Kya Hai in Hindi
आप को अगर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप Youtube, Facebook पर वीडियो देखते है मगर वीडियो देखते समय आपके समय की बहुत हानि होती है, लेकिन पॉडकास्ट में आप ऑडियो से जानकारी प्रपात करते है।
पॉडकास्ट एक तरह का FM है जिसे आप Internet पर ही चला सकते है। पॉडकास्ट एक तरह से इंटरनेट का रेडियो है जो की ऑडियो के जरिये आप तक हर जानकारी पहुँचाता है। यहाँ पर आप अपना आईडिया और Information दुसरो के साथ शेयर भी कर सकते है और कोई भी जानकारी प्रपात भी कर सकते है।
अगर आप ने किसे भी प्रकार की जानकारी प्रपात करनी हो तो आप को वीडियो देखने की जरुरत नहीं है आप को बस Google Podcast, Spotify, Anchor.fm और भी अन्य प्लेटफार्म पर जाना है। अगर आप अपना आईडिया दूसरे साथ बाटना चाहते है तो भी आप यहाँ पर अपना Podcast Host कर सकते है।
Podcast Kaise Banaye
Podcast क्या है यह तो आपको पता चल गया है लेकिन आपके मन में होगा की अपना Podcast Kaise Banaye, अपना पॉडकास्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा की आप किस टॉपिक के बारे में अच्छे से बोल सकते है।
पॉडकास्ट बनाने के लिए आप के पास एक माइक चाहिए और एक ऑडियो एडिटर, इसके इलावा आप जो पॉडकास्ट बना रहे है उसे कहा पर होस्ट करना है आपको एक पॉडकास्ट होस्टिंग प्लेटफार्म की जरुरत भी पड़ेगी।
पॉडकास्ट कैसे बनाये इस के बारे में हम डिटेल में बात करेंगे और पॉडकास्ट बनाने के लिए आप को चाहिए
- पॉडकास्ट किस टॉपिक पर बनाये।
- एक अच्छी कवालिटी की माइक।
- ऑडियो एडिटर सॉफ्टवेयर।
- पॉडकास्ट होस्टिंग प्लेटफार्म।
1. Podcast kon se topic par banaye
पॉडकास्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा की आप को पॉडकास्ट किस के बारे में बनाना है आप को टॉपिक ऐसा चुनना है जिस के बारे में आप बहुत अच्छे पॉडकास्ट बना सकते है और उस टॉपिक के बारे में आपको अच्छा ज्ञान भी होना जरुरी है। जिस टॉपिक में आपका इंटरेस्ट है आपको उस के बारे में पॉडकास्ट बनाना चाहिए उससे आप अपने लिस्टनर को एक कवालिटी पॉडकास्ट दे सकते है।
पॉडकास्ट के टॉपिक तो बहुत है लेकिन मैंने कुछ टॉपिक यहाँ बता रखे है जिन के बारे में आप पॉडकास्ट बना सकते है।
- Technology
- Tips and Tricks
- Love story
- Crime Story
- Entertainment
- News
- Personal
- Motivational
2. Mic
पॉडकास्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले जरुरत पड़ेगी एक अच्छे से माइक की अगर आप एक अच्छी कवालिटी का माइक इस्तेमाल करते है तो पॉडकास्ट बनाते समय आपकी आवाज भी बहुत अच्छी आएगी और आपका पॉडकास्ट सुनने वालो को भी अच्छा लगेगा।
पॉडकास्ट बनाने के लिए आप ऑनलाइन कोई भी अच्छी कवालिटी का माइक खरीद सकते है यह आपको सस्ते में आसानी से मिल जायेगा जब आप की इस पॉडकास्ट से थोड़ी कमाई हो जाये तो आप कोई भी महंगा वाला माइक खरीद सकते है लेकिन शुरुआत के लिए कोई भी अच्छी कवालिटी का माइक चल सकता है।
3. Audio editor
पॉडकास्ट की ऑडियो को एडिट करने के लिए Audacity आप के लिए सबसे अच्छा रहेगा यह फ्री में उपलबध है और इसमें आप noise रिमूव के साथ ऑडियो को एडिट भी कर सकते है। इसके के इलावा और भी बहुत से ऑडियो एडिटर है जो आप को आसानी से ऑनलाइन फ्री में मिल जायेंगे।
4. Podcast Hosting Kaise Kare?
अगर आप पॉडकास्ट बनाना चाहते है और उसे दूसरों के साथ शेयर करना चाहते है तो पॉडकास्ट की Hosting के लिए बहुत सी वेबसाइट है। निचे दिए फोटो में उन सभी वेबसाइट की जानकारी दी गई है यहाँ पर आप पॉडकास्ट Create कर सकते है, और Edit करने के बाद उसे Upload कर सकते है। यहाँ पर आपको फ्री और पेड दोनों तरह की Hosting मिलती है।
Podcast se paise kaise kamaye
Podacst से आप बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है आप ने देखा होगा बहुत से अच्छे पॉडकास्ट बनाने वाले है पॉडकास्ट का चलन अभी इंडिया में नया है अगर आप अपने लिस्टनर को कवालिटी पॉडकास्ट देते है तो पॉडकास्ट से पैसे कमाए जा सकते है।
1. Subscription
Podacst सब्सक्रिप्शन से आप अच्छी कमाई कर सकते है आप अपने पॉडकास्ट को प्राइवेट पब्लिश कर सब्सक्राइबर से महीनेवार सब्सक्रिप्शन पर जोड़ सकते है। आप की पॉडकास्ट को कोई भी सब्सक्राइब इस लिए करेगा अगर आप अपने लिस्टनर को कवालिटी और सबसे अलग कुछ देंगे।
2. Branding or Sponser
Podacst पर आप खुद का ब्रांड बना सकते है और अपने लिस्टनर को अपने ब्रांड के बारे में बता सकते है, आपको दूसरी बड़ी कंपनी भी स्पांसर कर सकती है अगर आप का कॉन्टेंट अच्छा और आप के पास अच्छी ऑडियंस है।