Study

Hindi Barakhadi Kya Hai | Barakhadi in English | Hindi Barakhadi Chart | Barakhadi Best App 2025

hindi-barakhadi

Hindi Barakhadi : बारहखड़ी हिंदी भाषा के स्वर (vowels) और व्यंजन (consonants) के संयोजन से बनने वाले शब्दों (Words) का एक चार्ट है। यह चार्ट दर्शाता है कि जब किसी एक व्यंजन अलग-अलग स्वरों के साथ प्रयोग किया जाता है, तो उसका उच्चारण कैसे बदलता है। इसमें प्रत्येक व्यंजन को बारह स्वरों (अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ऌ, ए, ऐ, ओ, औ) के साथ जोड़ा जाता है, जिससे कुल 432 ध्वनियाँ बनती हैं। बारहखड़ी का उपयोग हिंदी भाषा सीखने और पढ़ने में किया जाता है।

Hindi Barakhadi का महत्व

Hindi Barakhadi का हिंदी भाषा को समझने और हिंदी भाषा के उच्चारण में बहुत महत्व है। बारहखड़ी हिंदी वर्णमाला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बाराखड़ी का उपयोग हिंदी भाषा पढ़ने और लिखने में, प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को सिखाने के लिए किया जाता है। बाराखड़ी व्याकरण और उच्चारण में सुधार लाने के लिए बहुत उपयोगी है।

  • शब्द निर्माण: बारहखड़ी से विद्यार्थियों को हिंदी में शब्दों का सही उच्चारण और निर्माण समझने में मदद मिलती है।
  • भाषा की नींव: यह हिंदी भाषा सीखने के शुरुआती चरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • ध्वन्यात्मक समझ: इससे व्यंजनों और स्वरों के मेल से बनने वाली ध्वनियों का ज्ञान मिलता है।

Hindi me Barakhadi Kaise Likhte Hai

बारहखड़ी में प्रत्येक व्यंजन को 12 स्वरों के साथ जोड़ा जाता है जैसे की नीचे दिया गया है की कैसे ‘ क ‘ के साथ कैसे स्वरों को जोड़ कर एक शब्द और धवनि उत्पन हो रही है।

  • क + अ = क (ka)
  • क + आ = का (kaa)
  • क + इ = कि (ki)
  • क + ई = की (kee)
  • क + उ = कु (ku)
  • क + ऊ = कू (koo)
  • क + ऋ = कृ (kri)
  • क + ए = के (ke)
  • क + ऐ = कै (kai)
  • क + ओ = को (ko)
  • क + औ = कौ (kau)
  • क + अं = कं (kan)
  • क + अः = कः (kah)

Barakhadi in Hindi

बाराखड़ी को हिंदी में कैसे उच्चारण करते है और प्रतेक व्यंजन के साथ कैसे स्वरों का इस्तेमाल किया गया है यह इस चार्ट में दिया गया है।

Hindi Varnamala Kaise Likhe ?

Hindi Me Application Kaise Likhe ?

English Me Application Kaise Likhe ?

Sarkari Naukri Kaise Paye ?

10th Ke Baad Konsa Course Kare ?

Barakhadi in English

बाराखड़ी को आप इंग्लिश में कैसे उच्चारण करते है इसके बारे में परतेक शब्द के साथ उसका इंग्लिश में क्या उच्चारण है इसके बारे में बताया गया है।

Consonantअंअः
क (ka)का (kaa)कि (ki)की (kee)कु (ku)कू (koo)कृ (kri)के (ke)कै (kai)को (ko)कौ (kau)कं (kan)कः (kah)
ख (kha)खा (khaa)खि (khi)खी (khee)खु (khu)खू (khoo)खृ (khri)खे (khe)खै (khai)खो (kho)खौ (khau)खं (khan)खः (khah)
ग (ga)गा (gaa)गि (gi)गी (gee)गु (gu)गू (goo)गृ (gri)गे (ge)गै (gai)गो (go)गौ (gau)गं (gan)गः (gah)
घ (gha)घा (ghaa)घि (ghi)घी (ghee)घु (ghu)घू (ghoo)घृ (ghri)घे (ghe)घै (ghai)घो (gho)घौ (ghau)घं (ghan)घः (ghah)
च (cha)चा (chaa)चि (chi)ची (chee)चु (chu)चू (choo)चृ (chri)चे (che)चै (chai)चो (cho)चौ (chau)चं (chan)चः (chah)
छ (chha)छा (chhaa)छि (chhi)छी (chhee)छु (chhu)छू (chhoo)छृ (chhri)छे (chhe)छै (chhai)छो (chho)छौ (chhau)छं (chhan)छः (chhah)
ज (ja)जा (jaa)जि (ji)जी (jee)जु (ju)जू (joo)जृ (jri)जे (je)जै (jai)जो (jo)जौ (jau)जं (jan)जः (jah)
झ (jha)झा (jhaa)झि (jhi)झी (jhee)झु (jhu)झू (jhoo)झृ (jhri)झे (jhe)झै (jhai)झो (jho)झौ (jhau)झं (jhan)झः (jhah)
ट (ta)टा (taa)टि (ti)टी (tee)टु (tu)टू (too)टृ (tri)टे (te)टै (tai)टो (to)टौ (tau)टं (tan)टः (tah)
ठ (tha)ठा (thaa)ठि (thi)ठी (thee)ठु (thu)ठू (thoo)ठृ (thri)ठे (the)ठै (thai)ठो (tho)ठौ (thau)ठं (than)ठः (thah)
ड (da)डा (daa)डि (di)डी (dee)डु (du)डू (doo)डृ (dri)डे (de)डै (dai)डो (do)डौ (dau)डं (dan)डः (dah)
ढ (dha)ढा (dhaa)ढि (dhi)ढी (dhee)ढु (dhu)ढू (dhoo)ढृ (dhri)ढे (dhe)ढै (dhai)ढो (dho)ढौ (dhau)ढं (dhan)ढः (dhah)
त (ta)ता (taa)ति (ti)ती (tee)तु (tu)तू (too)तृ (tri)ते (te)तै (tai)तो (to)तौ (tau)तं (tan)तः (tah)
थ (tha)था (thaa)थि (thi)थी (thee)थु (thu)थू (thoo)थृ (thri)थे (the)थै (thai)थो (tho)थौ (thau)थं (than)थः (thah)
द (da)दा (daa)दि (di)दी (dee)दु (du)दू (doo)दृ (dri)दे (de)दै (dai)दो (do)दौ (dau)दं (dan)दः (dah)
ध (dha)धा (dhaa)धि (dhi)धी (dhee)धु (dhu)धू (dhoo)धृ (dhri)धे (dhe)धै (dhai)धो (dho)धौ (dhau)धं (dhan)धः (dhah)
न (na)ना (naa)नि (ni)नी (nee)नु (nu)नू (noo)नृ (nri)ने (ne)नै (nai)नो (no)नौ (nau)नं (nan)नः (nah)
प (pa)पा (paa)पि (pi)पी (pee)पु (pu)पू (poo)पृ (pri)पे (pe)पै (pai)पो (po)पौ (pau)पं (pan)पः (pah)
फ (pha)फा (phaa)फि (phi)फी (phee)फु (phu)फू (phoo)फृ (phri)फे (phe)फै (phai)फो (pho)फौ (phau)फं (phan)फः (phah)
ब (ba)बा (baa)बि (bi)बी (bee)बु (bu)बू (boo)बृ (bri)बे (be)बै (bai)बो (bo)बौ (bau)बं (ban)बः (bah)
भ (bha)भा (bhaa)भि (bhi)भी (bhee)भु (bhu)भू (bhoo)भृ (bhri)भे (bhe)भै (bhai)भो (bho)भौ (bhau)भं (bhan)भः (bhah)
म (ma)मा (maa)मि (mi)मी (mee)मु (mu)मू (moo)मृ (mri)मे (me)मै (mai)मो (mo)मौ (mau)मं (man)मः (mah)
य (ya)या (yaa)यि (yi)यी (yee)यु (yu)यू (yoo)यृ (yri)ये (ye)यै (yai)यो (yo)यौ (yau)यं (yan)यः (yah)
र (ra)रा (raa)रि (ri)री (ree)रु (ru)रू (roo)ऋ (rri)रे (re)रै (rai)रो (ro)रौ (rau)रं (ran)रः (rah)
ल (la)ला (laa)लि (li)ली (lee)लु (lu)लू (loo)लृ (lri)ले (le)लै (lai)लो (lo)लौ (lau)लं (lan)लः (lah)
व (va)वा (vaa)वि (vi)वी (vee)वु (vu)वू (voo)वृ (vri)वे (ve)वै (vai)वो (vo)वौ (vau)वं (van)वः (vah)
श (sha)शा (shaa)शि (shi)शी (shee)शु (shu)शू (shoo)श्रि (shri)शे (she)शै (shai)शो (sho)शौ (shau)शं (shan)शः (shah)
ष (sha)षा (shaa)षि (shi)षी (shee)षु (shu)षू (shoo)षृ (shri)षे (she)षै (shai)षो (sho)षौ (shau)षं (shan)षः (shah)
स (sa)सा (saa)सि (si)सी (see)सु (su)सू (soo)सृ (sri)से (se)सै (sai)सो (so)सौ (sau)सं (san)सः (sah)
ह (ha)हा (haa)हि (hi)ही (hee)हु (hu)हू (hoo)हृ (hri)हे (he)है (hai)हो (ho)हौ (hau)हं (han)हः (hah)
क्षक्ष (ksha)क्षा (kshaa)क्षि (kshi)क्षी (kshii)क्षु (kshu)क्षू (kshoo)क्षृ (kshri)क्षे (kshe)क्षै (kshai)क्षो (ksho)क्षौ (kshau)क्षं (kshan)क्षः (kshah)
त्रत्र (tra)त्रा (traa)त्रि (tri)त्री (tree)त्रु (tru)त्रू (troo)त्रृ (trri)त्रे (tre)त्रै (trai)त्रो (tro)त्रौ (trau)त्रं (tran)त्रः (trah)
ज्ञज्ञ (jna)ज्ञा (jnaa)ज्ञि (jni)ज्ञी (jnee)ज्ञु (jnu)ज्ञू (jnuu)ज्ञृ (jnri)ज्ञे (jne)ज्ञै (jnai)ज्ञो (jno)ज्ञौ (jnau)ज्ञं (jnan)ज्ञः (jnah)

Hindi Barakhadi Chart

Hindi Barakhadi Chart : यहाँ पर आप को हिंदी बाराखड़ी का चार्ट दिया गया है जिसे आप अपने फ़ोन और लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते है इससे आपको बच्चों को पड़ने में आसानी होगी।

hindi-barakhadi-chart

Hindi Barakhadi Video

Barakhadi Ke Kitne Akshar Hote Hai ?

बारहखड़ी में प्रत्येक व्यंजन को बारह स्वरों (अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ऌ, ए, ऐ, ओ, औ) के साथ जोड़ा जाता है, जिससे कुल 432 ध्वनियाँ बनती हैं।

Hindi Barakhadi Pdf

Hindi Barakhadi Pdf : यहाँ पर आप को हिंदी बाराखड़ी Pdf का Link दिया गया है जिसे आप अपने फ़ोन और लैपटॉप में Download कर सकते है इससे आपको बच्चों को पड़ने में आसानी होगी।

Hindi Barakhadi Me Kitni Matara Hoti Hai ?

बाराखड़ी में स्वरों की 12 मात्राओं के साथ व्यंजन का उपजोग किया जाता है जिससे शब्दों का उच्चारण होता है।

Hindi Barakhadi App

Hindi Barakhadi App : यह हिंदी भाषा सीखने वालों को बारहखड़ी समझने और अभ्यास करने में मदद करता है। ऐसे ऐप्स अक्सर इंटरएक्टिव और उपयोगकर्ता-अनुकूल होते हैं, और बच्चों से लेकर वयस्कों तक सभी के लिए उपयोगी होते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही एप्प्स के लिंक दिए गए है।

Conclusion

Hindi Barakhadi : उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको अपने सभी प्रशनों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। Hindi Barakhadi Chart आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप दोस्त रिश्तेदारों से यह जरूर शेयर करें। यदि आपको किसी विशिष्ट विषय पर मदद चाहिए, तो कृपया विस्तृत जानकारी कमेंट बॉक्स और हमें कॉन्टेक्ट करके साझा करें।धन्यवाद।

InfoHindime

मैंने इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की है, मुझे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में पड़ना और उसे दुसरो से शेयर करना अच्छा लगता है इस लिए मैंने यह ब्लॉग शुरू किया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button