Technology

Google Task Mate Kya Hai? Task Mate Login Kaise Kare – Free Referral Code

“Google Task Mate Kya Hai” – गूगल टास्क मेट एक एप्लीकेशन है जिसे गूगल ने नवंबर 2020 को लॉन्च किया था, गूगल ने यह एप्लीकेशन Beta version में ही लॉन्च की है यानि की अभी इस एप्लीकेशन की टेसटिंग चल रही है। गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

गूगल टास्क मेट में आपको छोटे छोटे टास्क दिए जाते है जिन्हे आपको मुकम्ल करने के बाद गूगल आपको इसके बदले में कुछ पैसे देता है, आप इस पैसे को अपने एकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन के बारे में बहुत सी फेक न्यूज़ चल रही है इसलिए मुझे लगा कि इसके बारे में लिखना चाहिए इस लेख में हम आगे विस्तार से बात करेंगे की गूगल टास्क मेट क्या है और यहाँ पर आप कमाई कैसे कर सकते है, मेरी कोशिश रहेगी की में आपके सभी सवालो का जवाब दूँ।

Google Task Mate Kya Hai?

गूगल अपनी सभी सर्विस को बेहतरीन करना चाहता है इसके लिए उसे किसी के भी बारे में पूरी जानकारी इकठी करनी होती है लेकिन गूगल के लिए डाटा जुटाना बहुत कठिन है, जैसे की उसे आपके आस पास की लोकल दुकान की फोटो चाहिए उस दुकान के बारे में जानकारी चाहिए यह सारा डाटा जुटाने के लिए उसे आपकी जरुरत है इस लिए गूगल ने गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन लॉन्च किया है।

गूगल टास्क मेट एक टास्क मैनजमेंट एप्लीकेशन है जिसमें आपको टास्क मिलते है आपको उन टास्क को मुकम्ल करना है और उसके बदले में गूगल आपको पैसे देगा यह पैसे आप अपनी लोकल करेंसी में अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है। यह एप्लीकेशन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छी एप्प है वह अपने फ्री समय में जानकारी देकर गूगल टास्क मेट से अच्छी कमाई कर सकते है।

google task mate kya hai

गूगल ने गूगल टास्क मेट का beta version लॉन्च किया है इस एप्लीकेशन की अभी टेस्टिंग चल रही है यह एप्लीकेशन सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, आप इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है और waitlist में शामिल हो सकते है जैसे यह एप्लीकेशन गूगल लांच करेगा आपकी वेटिंग के हिसाब से आपको रेफरल कोड मिल जायेगा इस लिए आप जितनी जल्दी इसे इन्सटॉल करेंगे आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Google Task Mate Download Kaise Kare?

गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन Google Play Store से आप आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है आप को गूगल प्ले स्टोर में Google Task Mate लिख कर सर्च करना है, गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन अभी बीटा वर्शन में ही उपलब्ध है। अगर आप इसे Download करना चाहते है तो इसका लिंक निचे दिया है आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है।

Google Task Mate Login Kaise Kare?

गूगल टास्क मेट पर Login करना बहुत आसान है आप Google Task Mate App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें इस एप्प के इनस्टॉल होने के बाद आपको इसमें लॉगिन कैसे करना है इसके बारे में में आपको क्रमवार बतऊँगा।

Step-1 : लॉग इन किससे करे ?

गूगल टास्क मेट पर लॉग इन करने के लिए आप को एक जीमेल अकाउंट चाहिए आपके मोबाइल में जो भी Gmail अकाउंट है उससे यह एप्लीकेशन भी लॉग इन हो जाएगी आपको यहाँ पर अपना जीमेल खता सेलेक्ट करना है और “Get Started” वाले बटन को सेलेक्ट करें, आप इसे फोटो में भी देख सकते है।

Step-2 : एप्प की भाषा का चुनाव करे 

गूगल टास्क मेट में जैसे ही आप अपने जीमेल से लॉग इन करेंगे आपके सामने एक नया ऑप्शन खुलेगा जिसमे आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है आप अपनी कोई भी भाषा इसमें सेलेक्ट कर सकते है में इंग्लिश भाषा सेलेक्ट करूँगा।

google task mate login kaise kare

Step-3 : Waitlist ज्वाइन करें 

गूगल ने इस एप्लीकेशन का अभी Beta version ही लांच किया है इस लिए आप को Waitlist Join करनी है।

Step-4 : Google Agreement सवीकार करें 

गूगल के नियम एवं शर्तों को सवीकार करें इसे सवीकार करने पर ही आप एस एप्प में आगे बढ़ सकते है।

Step-5 : लोकेशन चुने 

गूगल टास्क मेट में आपको जो भी टास्क करने को दिया जायेगा वह आपकी लोकेशन के अनुसार होगा इस लिए यहाँ पर आपको अपनी लोकेशन को जोड़ना पड़ेगा।

Step-6 : GST नंबर को जोड़े 

अगर आप के पास खुद का GST नंबर है तो आप इसे यहाँ पर ऐड करे, GST नंबर डालना जरुरी नहीं है।

Step-7 : टास्क की भाषा चुने 

गूगल टास्क मेट में आप अपना टास्क किस भाषा में करना चाहते है आप इंग्लिश के लिए और भी किसी भाषा का चुनाव कर सकते है।

Google Task Mate Referral Code Kaise Milega?

“Google Task Mate Refferal Code Kaise Milega” – रेफेरल कोड पाने के लिए मैंने बहुत तरह से कोशिश की लेकिन अभी देखा जाये तो इंटरनेट पर जितने भी कोड मिल रहे है सभी फेक है। बहुत सी अच्छी वेबसाइट भी Fake Referral code बाँट रही है आप को उनसे सावधान रहना है। अगर आप गलत रेफरल कोड का इस्तेमाल करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन अभी Beta Version में ही उपलब्ध है इसका रेफरल कोड अभी कुश लोगो के पास ही उपलब्ध है। गूगल ने अभी तक इस अप्प को लांच नहीं किया है इस लिए इसका रेफरल कोड बहुत ही काम लोगो के पास है। आप को इस बात का ध्यान रखना है की आप ने समय रहते गूगल टास्क मेट एप्लीकेशन की Waitlist को ज्वाइन कर लेना है जैसे ही गूगल यह एप्लीकेशन लांच करेगा आपका नंबर आ जायेगा।

गूगल टास्क मेट इस साल के अन्त तक लॉन्च हो जायेगा आपको तब तक अपने रेफरल कोड के लिए इंतजार करना पड़ेगा बस आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर अपने मोबाइल में रखे जैसे ही गूगल की और से अपडेट आएगा आपको रेफरल कोड मिल जायेगा।

Referral CodeStatus
XO9D1SWorking
K2M1NEWorking
A94N2CExpired
L128XRExpired
ZU32CQExpired
L21C0PExpired
XO7B4PExpired
P2B5C9Expired
4CHWZIExpired

Note : आप इन रेफरल कोड का इस्तेमाल ध्यान से करें इनके इस्तेमाल से आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है, इसलिए जब तक गूगल रेफरल कोड का कोई भी अपडेट नहीं देता तब तक आप इंतिजार करें।

Google Task Mate एप्प के बारे में जानकारी 

Google Task Mate Kya Hai एप्प  किसने डेवलप किया है और कब लॉन्च हुआ इस सब के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

एप्प का नाम टास्क मेट 
VersionBeta
लॉन्च कब हुआ 19 नवंबर 2020
DevolperGoogle LLC
Typeटास्क से पैसे कमाना 

गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे कमाए ?

गूगल टास्क मेट पर आपको गूगल द्वारा टास्क दिए जाते है जिन्हे आप करके गूगल से अच्छी कमाई कर सकते है गूगल आपकों टास्क क्या देगा इनके बारे में निचे बताया गया है। गूगल टास्क मेट विद्यार्थिओं के लिए बहुत ही लाभदायक है वह अपनी पॉकेट मनी बहुत ही आसानी से निकाल सकते है।

  • किसी भी जानकारी को अपनी भाषा में ट्रांसलेट करना
  • किसी भी दुकान और मकान की फोटो अपलोड करना
  • किसी दुकान के बारे में जानकारी देना
  • किसी प्रशन का उत्तर देना
  • सर्वे करना
  • किसी फोटो के बारे में जानकारी देना

गूगल टास्क मेट से पैसे कैसे निकालें ?

गूगल टास्क मेट से आप ने टास्क करके जो भी कमाई की है आप उसे बहुत ही आसानी से अपनी करेंसी में निकल सकते है जैसे ही आपके गूगल टास्क मेट पर दस डॉलर हो जायेंगे आप उन्हें अपने बैंक खाते और UPI Wallet में डाल सकते है।

Conclusion : इस पोस्ट में आप ने सीखा है की Google Task Mate Kya Hai, आप इससे कमाई कैसे कर सकते है , लॉग इन कैसे करे और इसका रेफरल कोड कैसे मिलेगा अगर आप को इस पोस्ट के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है हम जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।

InfoHindime

मैंने इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की है, मुझे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में पड़ना और उसे दुसरो से शेयर करना अच्छा लगता है इस लिए मैंने यह ब्लॉग शुरू किया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button