Make Money

Pi Network Login Kaise Kare Hindi me?

“Pi Network Login Kaise Kare” इस लेख में हम विस्तार से बात करेंगे अगर आप Pi नेटवर्क के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो आप हमारी पोस्ट Pi Network क्या है को जरूर पड़े। पाई पर आप Pi Coin की माइनिंग अपने मोबाइल से ही कर सकते है इस लिए Pi Network पर लॉगिन आप अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से कर सकते है।


पाई नेटवर्क मोबाइल एप्लीकेशन Apple Store और Google Play स्टोर पर उपलब्ध है आप को पाई पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ेगा।

Pi Network Login Kaise Kare?

Pi Network Login Kaise Kare इसके बारे में हम इस लेख में क्रमश से देखें गे यहाँ पर में आपको स्टेप बतऊँगा आप को बस उन्हें बहुत ध्यान से पड़ कर अप्लाई करना है। Pi नेटवर्क पर लॉगिन करते समय आप अपने पास एक नोटबुक अवश्य रखें आप जो भी यूजर नाम और पासवर्ड डालेंगे आपको उसे नोटबुक में लिख कर संभाल कर रखना है इससे आपको मोबाइल घुम हो जाने पर कभी दिक्कत नहीं आएगी।

1. Pi Network Mobile Application Download Kaise Kare?

पाई नेटवर्क पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Pi Application को इनस्टॉल करे आप पाई एप्लीकेशन को निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

2. Pi Application Install Karen

पाई एप्लीकेशन पर लॉगिन करने के लिए आप अपने मोबाइल में डाउनलोड की Pi एप्लीकेशन को Install करें।

Pi Network Login Kaise Kare

3. Pi पर लॉगिन करने की विधि का चुनाव करे

Pi पर लॉगिन करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर और Facebook अकाउंट दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप लॉगिन के लिए अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहे है तो सबसे पहले आप अपना Country कोड का चुनाव करें और इसके बाद अपना दस अंको का मोबाइल नंबर। आपके मोबाइल नंबर की वेरिफिकेशन आप को बाद में करनी पड़ेगी।

Pi Network Login Kaise Kare

फेसबुक से Pi पर लॉगिन करना बहुत ही आसान है लेकिन आप को इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर रहे है उस पर आपका नाम बिलकुल सही होना चाहिए। जब आप फेसबुक से लॉगिन करेंगे तो एक Popup window खुलेगा यहाँ पर आपको अपनी फेसबुक आईडी और पासवर्ड डालना है, अगर आप पहले से ही ब्राउज़र में फेसबुक पर लॉगिन है तो “continue with facebook” का ऑप्शन आएगा आपको उसे क्लिक करना है।

4. Password Set Kare

यहाँ पर आपको अपना पासवर्ड सेट करना है पासवर्ड का चुनाव ऐसा होना चाहिए के उसमें आप ने एक Uppercase, डिजिट और एक लोअरकेस का इस्तेमाल करना है। पासवर्ड में आप अपना नाम और मोबाइल नंबर न लिखें जिसे के आसानी से कोई भी जान सके आपको इसे यूनिक बनाना है और इस पासवर्ड को नोटबुक में जरूर लिख कर रखें बाद में आपके काम आएगा।

Pi Network Login Kaise Kare

5. Account Set Kare

यहाँ पर आपको अपना पासवर्ड नाम और username डालना है आपको अपना नाम बिलकुल सही लिखना है जो आपके आधार और पैन कार्ड पर है, यूजरनाम आप कुश भी लिख सकते है जो मजूद हो। आपका यूजरनाम 4 से 20 अक्षर का होना चाहिए आप इसमें अपना नाम भी इस्तेमाल कर सकते है।

आप जो यूजरनाम सेट करेंगे वही आप का रेफरल कोड होगा और आप इसे दूसरे से शेयर करके अपना नेटवर्क बड़ा सकते है जिससे आपकी पाई माइनिंग तेज हो जाएगी।

Pi Network Login Kaise Kare

6. Invitation Code Likhe

Pi Network पर लॉगिन को मुकमल करने के लिए आप को एक “Invitation Code” चाहिए इसके बिना आपका लॉगिन नहीं होगा आप मेरा इनविटेशन कोड “manjinder3770” का इस्तेमाल करें। आप को इनविटेशन कोड उसका ही उसे करना चाहिए जो पाई पर पहले से अच्छे से काम कर रहा है और एक्टिव है इससे आपकी माइनिंग स्पीड पर असर पड़ता है।

Pi Network Login Kaise Kare

Pi Network Application Home Screen

Pi Network पर लॉगिन करने के बाद आप के सामने Pi Application का होम स्क्रीन खुलेगा यहाँ पर आप को पाई का माइनिंग रेट और आप के खाते में कुल कितनी पाई है नजर आएंगी। आप को Pi Mining Rate वाले बटन को हर 24 घंटे बाद दबाना होता है इस से पाई को पता चलता है की आप को रोबोट नहीं हो। आपको लॉगिन करने के बाद अपना पहला पाई फ्री में लॉगिन बोनस के रूप में दिया जाता है।

Pi Network Login Kaise Kare

Conclusion: Pi Network Login Kaise kare इस लेख में मुझे लगता है की आप को आसानी से पता चल गया होगा अगर आप को कोई और इसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बोल सकते है में आपका जल्द से जल्द जवाब दूंगा। आशा करता हूँ आप को जो जानकारी चाहिए थी वह मिल गई होगी।

InfoHindime

मैंने इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की है, मुझे इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में पड़ना और उसे दुसरो से शेयर करना अच्छा लगता है इस लिए मैंने यह ब्लॉग शुरू किया है उम्मीद करता हूँ आपको हमारा काम पसन्द आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button